लखनऊ बीकेटी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महमदपुर मजरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव थीम को साकार करते हुए 75 वा स्वतंत्रता दिवस बच्चो अभिवावकों और ग्रामवासियो के साथ शिक्षकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
समारोह में ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गुलशन जहाँ ने किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के अनुसार समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा मुख्यमंत्री की पायलट कन्या सुमंगला योजना के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गयी। वही प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रामीणों से आग्रह कर बालिकाओ के शत प्रतिशत नामांकन हेतु शपथ दिलायी गयी और वृक्षारोपण किया गया।
प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा सभी लोगो को मिष्ठान वितरित कर ई-पाठशाला के अंतर्गत बच्चो की माताओ को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान विशाल यादव, पूर्व प्रधान कल्लू यादव सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।