नाक के रास्ते कोरोना की वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल



 

नाक के रास्ते कोरोना की वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल

नाक के रास्ते कोरोना की वैक्सीन अर्थात इंट्रा नेसल वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल कानपुर नगर के प्रखर हॉस्पिटल में शुरू हुआ। भारत की कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल में नाक के रास्ते वैक्सीन डोज देने का परिक्षण शुरू कर दिया गया है। 




हॉस्पिटल के निदेशक डा जे एस कुशवाहा ने बताया कि यह वैक्सीन इंट्रा नेसल वैक्सीन है यह इंजेक्शन नहीं है बल्कि इसे नाक के द्वारा दिया जायेगा। इस वैक्सीन का टाई अप वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से भारत बायोटेक के साथ हुआ है। उन्होंने बताया कि इसे दो दो ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है और फिर पांच मिनट के अंतराल में इसे दोबारा दो दो ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है, इस तरह से कुल चार चार ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है यह वैक्सीन वायरस के वैरिएंट्स पर भी कार्य करेगी। डॉ कुशवाहा ने बताया कि 18 से 65 वर्ष के बीच के कुल 50 लोगो को इंट्रा नेसल वैक्सीन लगाई जाएगी सभी लोगो की रोज मॉनिटरिंग की जाएगी। इस दौरान सभी लोगो के ब्लड सैंपल और सलाईवा की जांच भी की जाएगी।