ब्लैक फंगस मरीजों का नई तकनीक से सफलतापूर्वक किया जा रहा इलाज




ब्लैक फंगस मरीजों का नई तकनीक से सफलतापूर्वक किया जा रहा इलाज


वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण की दूसरी लहर के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण के खतरे से लोगो डरे हुए है। वही पिछले दिनों जनपद में ब्लैक फंगस संक्रमण के कई मरीज सामने आये जिनका जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है। 

मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ परवेज खान द्वारा नई तकनीक का ईजाद कर ब्लैक फंगस संक्रमण से ग्रसित मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज कर ब्लैक फंगस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की आँखों को भी बचाया जा रहा है।  
                                              


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ परवेज खान ने म्यूकोर माइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके संक्रमण का खतरा मुख्यता कम इम्युनिटी वाले लोगो के साथ डायबिटीज के मरीजों और बीमारी के दौरान स्टेरॉयड का ज्यादा प्रयोग करने वाले लोगो में अधिक रहता है। 

डॉ परवेज ने बताया कि ब्लैक फंगस से बचने के लिए लोगो को अपनी इम्युनिटी बढ़ानी चाहिये,  डायबिटीज को नियंत्रित करना चाहिये और खान पान के साथ हाथो को धोना , नाखून की सफाई करना और आसपास साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये। डॉ परवेज ने ब्लैक फंगस संक्रमण के लक्षण की पहचान बताते हुए कहा कि जितनी जल्दी ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज का इलाज शुरू हो जाता है उतना ज्यादा सफलता पूर्वक इलाज किया जा सकता है। 

डॉ परवेज ने बताया कि ब्लैक फंगस संक्रमण के ईलाज में नई तकनीक द्वारा सर्जरी करके मरीजों की आँखों को सफलतापूर्वक बचाया जा रहा है।