संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण में जेके सीमेंट ने आईआईटी कानपुर को 60 करोड़ रुपये के वित्त पोषण का दिया योगदान

चित्र
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण में जेके सीमेंट ने  आईआईटी कानपुर  को   60 करोड़ रुपये के वित्त पोषण का दिया योगदान  आईआईटी कानपुर और जेके सीमेंट लिमिटेड ने स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसएमआरटी) की स्थापना के लिए संस्थान के परिसर में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में 60 करोड़ रुपये के वित्त पोषण करने के लिए एमओयू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। यह एमओयू देश में चिकित्सा अनुसंधान और नवाचार के प्रति दृष्टिकोण में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए आईआईटी कानपुर के प्रयास का हिस्सा है। गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर ने स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SMRT) स्थापित करने महत्वकांक्षी योजना बनाई है, जिसमें कि भविष्य की दवाओं पर उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) और एसएमआरटी के हिस्से के रूप में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।  श्री यदुपति सिंघानिया के नाम पर प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कानपुर के निवासियों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के लोगों को भी लाभान्वित करने के साथ ही मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी स्कूल से जुड़ा होगा जो...

रावण मंदिर वर्ष में एक बार विजयदशमी पर कपाट खुलने पर होती है दशानन की पूजा

चित्र
रावण मंदिर वर्ष में एक बार विजयदशमी पर मंदिर के कपाट खुलने पर होती है  दशानन की पूजा  कानपुर में  एकलौता रावण का मंदिर है जहाँ वर्ष में एक बार विजयदशमी पर मंदिर के कपाट खोले जाते है और विधिवत  दशानन रावण की पूजा की जाती है।  कानपुर के शिवाला में दशानन रावण का मंदिर है यहां  दशानन शक्ति के प्रहरी के रूप में विराजमान हैं।वर्ष में एक बार विजयदशमी को सुबह मंदिर के कपाट खोले जाते है और रावण की प्रतिमा का श्रृंगार-पूजन आरती की जाती है। यह कपाट साल में सिर्फ एक बार दशहरा के दिन ही खुलते हैं।  वर्ष 1868 में  भगवान शिव के भक्त  महाराज गुरु प्रसाद प्रसाद शुक्ल ने कैलाश मंदिर परिसर में शक्ति के प्रहरी के रूप में रावण का मंदिर निर्मित कराया था। लोग दशानन मंदिर मे विजयदशमी के दिन दशानन की प्रतिमा का  पूजन  सरसों के तेल का दिया  और  तरोई  के फूल  अॢपत  कर  दशानन से ज्ञान,  शक्ति ,  दीर्घायु , सुख-समृद्धि की कामना करते है।  रावण प्रकांड विद्वान और ज्ञानी था, लेकिन उसे खुद के पराक्रम का घमंड भी...

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको ने खोजा इंफ्लेमेटरी सहित कई रोगों में पथ-प्रदर्शक रिसेप्टर मॉलिक्यूल्स, दवाए बनाने में मिलेगी मदद

चित्र
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको ने खोजा इंफ्लेमेटरी सहित कई रोगों में पथ-प्रदर्शक रिसेप्टर मॉलिक्यूल्स, दवा ए  बनाने में मिलेगी मदद आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको ने क्वींसलैंड विश्वविद्यालय के सहयोग से सूजन-संबंधी (इंफ्लेमेटरी) रोगों  के साथ कोविड 19 के ईलाज में सहायक दवाओं में पथ-प्रदर्शक रिसेप्टर मॉलिक्यू ल्स खोजने में सफलता प्राप्त किया है। वैज्ञानिको द्वारा किये गए अनुसंधान कार्य पुरानी सूजन संबंधी बीमारी के ईलाज सहित अन्य कई बीमारियों के ईलाज हेतु संभावित चिकित्सीय लक्ष्य की पहचान करेगा।इस सन्दर्भ में आईआईटी कानपुर और द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के वैज्ञानिको द्वारा सूजन संबंधी बीमारी में एक पथ-प्रदर्शक अंतरराष्ट्रीय सहयोगी शोध परिणाम भी प्रकाशित किया गया है।  यह पहली बार है कि शोधकर्ताओं ने प्रतिरक्षा प्रणाली के भीतर प्रमुख अणुओं की कार्यप्रणाली की पहचान की है जो सूजन से लड़ने में मदद कर सकते हैं तथा सूजन संबंधी बीमारियों के कारक है। शोध के निष्कर्ष नई दवा अणुओं में आगे के शोध में मदद करेंगे जो रिसेप्टर्स पर कार्य कर सकते...

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बेबी रानी मौर्य जाटव कार्यक्रम

चित्र
  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बेबी रानी मौर्य जाटव कार्यक्रम कानपुर नगर ​के लाजपत भवन मोतीझील में आयोजित भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यक्रम में पहुंची राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड बेबी रानी मौर्य जाटव का कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में दलितों , गरीबो और दुखियो का दर्द समझा जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां दलितों, गरीबो, महिलाओ सहित सभी वर्ग के लोगो का सम्मान किया जाता है। बीजेपी द्वारा पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 25 वर्षो से बीजेपी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में जो लिखा है उसका बीजेपी अक्षरता पालन कर रही है। उन्होंने 2022 के चुनाव में पुनः बीजेपी की सरकार बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर देकर महिलाओ की पीड़ा को समझा और जाना कि कैसे महिलाये जंगल से ल...

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मेट्रो भूमिगत सेक्शन निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ

चित्र
  यूपीएमआरसी  के  प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मेट्रो  भूमिगत सेक्शन निर्माण कार्यों का किया शुभारंभ औद्योगिक नगरी कानपुर नगर के विकास में गति देने के लिए कानपुर मेट्रो का निर्माण कार्य केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप धरातल पर आकर ले रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव द्वारा  नवीन मार्केट भूमिगत स्टेशन के लिए पहले डायफ्राम वॉल पैनल के निर्माण और एचबीटीयू परिसर में भूमिगत सेक्शन-1 के लिए बने नए कास्टिंग यार्ड में प्री-कास्ट संरचनाओं के कास्टिंग (ढलाई) कार्यों के शुभारंभ के साथ ही एक अहम पड़ाव में कदम रखा गया है। गौरतलब है कि कानपुर मेट्रो के अंतर्गत कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत चुन्नीगंज से नयागंज के बीच चिह्नित 4 किमी. लंबे भूमिगत सेक्शन-1 के अंतर्गत चार मेट्रो स्टेशन   चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज  का निर्माण होना है।  पहले कॉरिडोर (आईआईटी से नौबस्ता) को चार खंडों में बांटा गया है जिसमें  प्रॉयरिटी सेक्शन (आईआईटी से मोतीझील) ;भूमिगत सेक्शन-1 (चुन्नीगंज से नय...

भारत मिशन ऑक्सीजन के तहत आईआईटी कानपुर अस्पतालों को दान कर रहा स्वदेशी निर्मित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

चित्र
  भारत मिशन ऑक्सीजन के तहत आईआईटी कानपुर अस्पतालों को दान कर रहा स्वदेशी निर्मित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर   मिशन भारत ऑक्सीजन पहल के तहत आईआईटी कानपुर का स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर SIIC देश भर के अस्पतालों को स्वदेशी रूप से निर्मित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान किया जा रहा है। आईआईटी कानपुर द्वारा मई 2021 में एक मिशन भारत O2 प्रोजेक्ट (MBO2) शुरू किया गया जिसमें भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए 15 से अधिक स्टार्टअप और 70 SME ने भाग लिया। मिशन भारत O2 पहल के तहत, टीम ने 90 दिनों के भीतर ऑक्सीजन प्लांट (500 LPM) और ऑक्सीजन कंसंटेटर (10 LPM और 30 LPM) विकसित और निर्मित कर देश भर में स्थानीय स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को लैस करने के लिए, SIIC आईआईटी कानपुर की टीम ने CSR पार्टनर्स के साथ 10 से अधिक राज्यों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट दान किए हैं।   गौरतलब है कि कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान मिशन भारत O2 की शुरुआत IIT कानपुर के प्रो अमिताभ बंद्योपाध्याय, प्रभारी, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल और श्रीकांत शास्त्री, निदेशक, फाउ...

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राष्ट्रीय शर्करा संस्थान स्थापना दिवस समारोह और शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन का किया ऑनलाइन शुभारम्भ

चित्र
  राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने  राष्ट्रीय शर्करा संस्थान स्थापना दिवस   समारोह और  शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन का किया ऑनलाइन शुभारम्भ जनपद कानपुर नगर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के साथ दी शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन का ऑनलाइन शुभारम्भ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया।  राज्यपाल ने भारत में चीनी उद्योग के विकास में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की भूमिका की सराहना किया और फार्म के यंत्रीकरण, उत्पादकता, बढ़ोतरी और चीनी की गुणवत्ता को बाजार की मांग के अनुसार बेहतर करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के निदेशक नरेंद्र मोहन ने चीनी उद्योग को तकनीकी मानव शक्ति प्रदान किये जाने, इथेनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम हेतु विभिन्न माध्यमों से इथेनॉल और कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ाये जाने पर जोर दिया।  संस्थान के निदेशक नरेंद्र मोहन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चीनी उद्योग के विकास में योगदान देने वाले और तकनीक विकसित करने वाले विभिन्न विशेषज्ञों और वैज्ञानिको को सम्...

विवेकानंद पब्लिक स्कूल की शाखाओं में मनाई गई लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जयंती

चित्र
  कानपुर स्थित  विवेकानंद पब्लिक स्कूल  की समस्त शाखाओं में  गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के  अवसर पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी युवा नेता सुकर्ण चंदेल ने बच्चो को आज़ादी के मतवालों स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के विषय मे बताया और मिष्ठान वितरित किया। स्कूल के शिक्षकों अभिभावकों साहीत  बच्चों ने बापू को हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन किया।

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने 25 विशेष एम्बुलेंस का किया उद्घाटन

चित्र
  कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने 25 विशेष एम्बुलेंस का किया उद्घाटन कानपुर नगर  के  रीजेंसी हॉस्पिटल में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने 25 विशेष एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। एम्बुलेंस को फ़ोन प्राप्त 5 मिनट में मरीज को लाने के लिए भेज दिया जाएगा। इसी के साथ ही एम्बुलेंस को रियल टाइम में ट्रैक भी किया जा सकेगा।   पत्रकारों से बात करते हुए सतीश महाना ने कहा कि मेडिकल उपकरणों से लैस उच्चीकृत एम्बुलेंस सेवा को सरकारी अस्पतालों के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा। एम्बुलेंस सेवा के लिए न्यूनतम दर में उपलब्ध कराई जाएगी। सतीश महाना ने कहा कि यह 25 एम्बुलेंस कानपुर महानगर में ईलाज के लिए नया सन्देश देगी और ईलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाने में सहायक होगी।