सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण में जेके सीमेंट ने आईआईटी कानपुर को 60 करोड़ रुपये के वित्त पोषण का दिया योगदान
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण में जेके सीमेंट ने आईआईटी कानपुर को 60 करोड़ रुपये के वित्त पोषण का दिया योगदान आईआईटी कानपुर और जेके सीमेंट लिमिटेड ने स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (एसएमआरटी) की स्थापना के लिए संस्थान के परिसर में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण में 60 करोड़ रुपये के वित्त पोषण करने के लिए एमओयू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। यह एमओयू देश में चिकित्सा अनुसंधान और नवाचार के प्रति दृष्टिकोण में एक आदर्श बदलाव लाने के लिए आईआईटी कानपुर के प्रयास का हिस्सा है। गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर ने स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (SMRT) स्थापित करने महत्वकांक्षी योजना बनाई है, जिसमें कि भविष्य की दवाओं पर उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) और एसएमआरटी के हिस्से के रूप में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का भी प्रस्ताव है। श्री यदुपति सिंघानिया के नाम पर प्रस्तावित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कानपुर के निवासियों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के लोगों को भी लाभान्वित करने के साथ ही मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी स्कूल से जुड़ा होगा जो...