राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राष्ट्रीय शर्करा संस्थान स्थापना दिवस समारोह और शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन का किया ऑनलाइन शुभारम्भ
जनपद कानपुर नगर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के साथ दी शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन का ऑनलाइन शुभारम्भ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। राज्यपाल ने भारत में चीनी उद्योग के विकास में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की भूमिका की सराहना किया और फार्म के यंत्रीकरण, उत्पादकता, बढ़ोतरी और चीनी की गुणवत्ता को बाजार की मांग के अनुसार बेहतर करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के निदेशक नरेंद्र मोहन ने चीनी उद्योग को तकनीकी मानव शक्ति प्रदान किये जाने, इथेनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम हेतु विभिन्न माध्यमों से इथेनॉल और कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ाये जाने पर जोर दिया।
संस्थान के निदेशक नरेंद्र मोहन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चीनी उद्योग के विकास में योगदान देने वाले और तकनीक विकसित करने वाले विभिन्न विशेषज्ञों और वैज्ञानिको को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अंतराष्ट्रीय शुगर एक्सपो के कई स्टाल भी लगाए गए है जिससे शर्करा उद्योग लाभान्वित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चीनी मिलो से सम्बंधित करीब 5000 विशेषज्ञ और अन्य लोग ऑनलाइन माध्यम से सम्मलित हुए है।