भारत मिशन ऑक्सीजन के तहत आईआईटी कानपुर अस्पतालों को दान कर रहा स्वदेशी निर्मित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

 

भारत मिशन ऑक्सीजन के तहत आईआईटी कानपुर अस्पतालों को दान कर रहा स्वदेशी निर्मित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  



मिशन भारत ऑक्सीजन पहल के तहत आईआईटी कानपुर का स्टार्ट-अप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर SIIC देश भर के अस्पतालों को स्वदेशी रूप से निर्मित ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान किया जा रहा है। आईआईटी कानपुर द्वारा मई 2021 में एक मिशन भारत O2 प्रोजेक्ट (MBO2) शुरू किया गया जिसमें भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए 15 से अधिक स्टार्टअप और 70 SME ने भाग लिया। मिशन भारत O2 पहल के तहत, टीम ने 90 दिनों के भीतर ऑक्सीजन प्लांट (500 LPM) और ऑक्सीजन कंसंटेटर (10 LPM और 30 LPM) विकसित और निर्मित कर देश भर में स्थानीय स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को लैस करने के लिए, SIIC आईआईटी कानपुर की टीम ने CSR पार्टनर्स के साथ 10 से अधिक राज्यों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट दान किए हैं।  





गौरतलब है कि कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान मिशन भारत O2 की शुरुआत IIT कानपुर के प्रो अमिताभ बंद्योपाध्याय, प्रभारी, इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल और श्रीकांत शास्त्री, निदेशक, फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर द्वारा भारत के स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार और स्थानीय रूप से निर्मित, गुणवत्ता वाले ऑक्सीजन प्लांट और कंसेंट्रेटर सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की कमी को स्टार्टअप्स और छोटे और मध्यम उद्यमों के सहयोग से तीव्र गति से दूर करने के लिए की गयी थी। एसआईआईसी आईआईटी कानपुर  द्वारा हाल ही में उत्तर प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और मिजोरम सहित सात राज्यों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHCs), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs) और कुछ जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दान किये गए है।