प्रेरणा की श्रोत बन रही कानपुर की प्रियंका
कानपुर की प्रियंका सॉफ्ट टॉयज के क्षेत्र में बन रही लोगो के लिए प्रेरणा का श्रोत " कौन कहता है की आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता , एक पत्थर तो दिल से उछालो यारो " कुछ ऐसा ही जज्बा लेकर कानपुर की प्रियंका ने एक वर्ष पूर्व घर से ही मात्र एक हज़ार रुपये की लागत से सॉफ्ट टॉयज बनाने के शुरुआत किया। प्रियंका का विश्वास और मेहनत रंग लायी और काम बढ़ने लगा। प्रियंका के अनुसार विगत एक वर्ष में उनकी आय एक लाख रुपये प्रतिमाह तक पहुँच चुकी है। प्रियंका एक प्यारी से बेटी की माँ है और उन के पति सेना में सिपाही है। प्रियंका के पति जब भी छुट्टियों में घर आते है तो अपनी पत्नी के काम में सहयोग करते है। अपने सभी दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए प्रियंका एक गृहणी का कर्तव्य भली प्रकार से निभाती है। प्रियंका के अनुसार वो नौकरी करना चाहती थी , जिसके लिए उन्होंने कई जगह प्रयास किया पर शादी के बाद प्रोफेशनल लाइफ में कुछ वर्षो के अंतरा...