लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर ने तैयार किया प्रहार रिवाल्वर


 लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर ने तैयार किया प्रहार रिवाल्वर  

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कानपुर स्थित लघु शस्त्र निर्माणी ने दोगुनी से अधिक अधिक मार करने वाली 0.32 बोर की प्रहार रिवाल्वर तैयार किया है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार की गयी प्रहार रिवाल्वर में सिलेन्डर और बैरल को हल्का करने के साथ स्प्रिंग का लोड भी कम किया गया है , जिससे यह चलने में अधिक आरामदायक है।  

लघु शस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक ए के मौर्या के अनुसार प्रहार 0.32 रिवाल्वर मार्क 4 में अनुसंधान एवं विकास करते हुए इसके डिज़ाइन और पैरामीटर पर कार्य किया और अंतर्राष्ट्रीय नियमो के अनुसार इसमें बदलाव करते हुए रिवाल्वर को अंतराष्ट्रीय बाजार में मौजूद इस श्रेणी के सभी रिवाल्वरो से बेहतर बना दिया है। 

उन्होंने बताया कि प्रहार रिवाल्वर में ट्रिगर अंतर्राष्ट्रीय स्टैण्डर्ड के अनुसार रखा गया है और इसमें इम्पोर्टेड सेरेमिक पेंट सेराकोट का प्रयोग किया गया है जिससे रिवाल्वर की लाइफ बढ़ने के साथ ही फिनिशिंग भी अच्छी आती है। अनुसंधान एवं विकास करते हुए इसके डिज़ाइन और पैरामीटर पर कार्य किया और अंतर्राष्ट्रीय नियमो के अनुसार इसमें बदलाव करते हुए अंतराष्ट्रीय बाजार में मौजूद इस श्रेणी के सभी रिवाल्वरो से बेहतर बना दिया है। रिवाल्वर दो तरह की ग्रिप वुडेन और प्लास्टिक में आएगी।