मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 556.07 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 556.07 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास जनपद कानपुर नगर के डीएवी कॉलेज ग्राउंड फूलबाग में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 556.07 करोड़ की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित अन्नप्राशन्न योजना के अंतर्गत तीन बच्चो का रोचन कर माला पहनाकर खीर खिलाई और पोषण पोटली वितरित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चो को गोद में भी लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण के तीन तीन लाभार्थियों को आवास की चाभी और प्रमाण पात्र वितरित किया। सीएम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को 10 - 10 हज़ार के चेक और श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के अंतर्गत 55 - 55 हज़ार रूपये के चेक वितरित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में उपेक्षा और विकास कार्य न होने से असर पड़ा लेकिन अब औद्योगिक नगरी कानपुर नई आभा के साथ स्थापित हो रहीं है। नमामि ...