वरिष्ठ आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो - विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया बड़ा खतरनाक और समाज को शर्मशार करने वाला



वरिष्ठ आईएएस इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो - विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया बड़ा खतरनाक और समाज को शर्मशार करने वाला   

कानपुर के मंडलायुक्त रहे तत्कालीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन का वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर नगर की गोविंदनगर सीट से विधायक और तत्कालीन बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने मामले को बड़ा खतरनाक और समाज को शर्मशार करने वाला बताया। 

सुरेंद्र मैथानी के अनुसार जब मो. इफ्तिखारुद्दीन कानपुर मंडल के कमिश्नर थे, तब उस समय स्वयं सुरेंद्र मैथानी बीजेपी कानपुर महानगर के अध्यक्ष थे। सुरेंद्र मैथानी के अनुसार लगातार इनकी गतिविधिया प्रताड़ित करने वाली थी और यह इस बात का दावा करते थे कि यह उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बहुत ख़ास है और इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। 

सुरेंद्र मैथानी के अनुसार इस प्रकार का वीडियो आना खतरनाक समाज को शर्मसार करने वाला और आईएएस की तैयारी कर रहे नौजवानो के मनोबल को गिराने का काम करता है। सुरेंद्र मैथानी के अनुसार जांच और तथ्यों के बाद कानून अपना काम करेगा और सजा देगा।     

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान