केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और भानु प्रताप वर्मा ने किया वाणिज्य उत्सव का उद्घाटन
भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत वाणिज्य महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति और केन्द्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भानु प्रताप वर्मा ने किया। आजादी की 75वीं वर्षगाँठ में “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत वाणिज्य महोत्सव आगामी 21 से 26 सितम्बर, 2021 तक पूरे देश में वाणिज्य सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उपस्थित उद्योग से जुड़े लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा विश्व को देने का काम किया है। भारत विश्व गुरु इसलिए कहा गया क्योंकि भारत अपने आप में आध्यात्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक और उद्योग की दृष्टि से हमेशा सक्षम रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज़ादी का 75 वा वर्ष पूरे साल मनाया जायेगा। सरकार के विभिन्न मंत्रालय के माध्यम से एक सप्ताह सारे मंत्रालय अलग अलग हर मंत्रालय अपना उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2009 के बाद 14 तक लोन देने की परम्परा उद्योग जगत को नहीं मिली बल्कि उद्योग के नाम से घाटा दिखा कर गायब हो जाने वाले लोगो को लोन दिया गया। जिसका परिणाम 2014 के बाद सरकार को भुगतना पड़ा और उसकी पूर्ती करने के लिए प्रधानमंत्री जी को मेहनत करनी पड़ी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश उगाही प्रदेश बन गया था। 2017 के बाद योगी सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश का वातावरण बदला है यहां उद्योग का माहौल बना है और उद्योग लग रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर हो और जब भारत के यशश्वी यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नाम से पूरा विश्व मोदी मोदी कहता है तो भारत का सीना चौड़ा होता है।
साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बात करते हुए महंत नरेंद्र गिरी जी को सशक्त और दमदार व्यक्ति बताया और संतो द्वारा मामले की सीबीआई जांच की मांग को मुख्यमंत्री जी द्वारा माने जाने पर आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मामले में सीबीआई जांच की जा रही है, जिसमे जनता के सामने सच आ जायेगा। उत्तराधिकार मामले पर उन्होंने कहा कि इस पर भी रोक लगी है सभी विषय जांच के बाद ही फाइनल होंगे और अखाड़े के प्रमुख संत समाज के साथ बैठ कर तय करेगा। वही उत्तर प्रदेश में ओवैसी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो समाज को बांटने और तोड़ने का षड्यंत कर रहे है और निर्वाचन आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए।
वही केन्द्रीय राज्य मंत्री, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि कानपुर को उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों में किया गया है जहाँ पर मेगा एक्सपोर्टस कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रगतिशील भारत अपनी सांस्कृतिक उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का यह कार्यक्रम भारत के लोगो को समर्पित है जिन लोगो ने विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय विशेष रूप से छोटे छोटे उद्योगो धंधो को लाभ देने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधार करने और उनकी परेशानियों और शंकाओ का समाधान करता है।