उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर नगर में लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण विभाग और सेतु निगम की लगभग 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उपमुख्यमंत्री ने अर्मापुर में बनाये गये पुल का नामकरण गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम किये जाने सहित लगभग 300 करोड रुपये की नई बडी परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की घोषणा किया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में कई उल्लेखनीय विकास कार्य किये जा रहे है, प्रदेश में औद्योगिक निवेश तेजी से हो रहा है और अन्य प्रदेशों के यहां उद्यमी उद्योग स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने साढे चार साल में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य कर नये कीर्तिमान स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केन्द्र सरकार के सहयोग से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर से प्रयागराज की सड़क भी चारलेन से छःलेन बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अन्तराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिंल करने वाले खिलाडियों के गांव तक मेजर ध्यान चन्द्र के नाम से सड़क बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है तथा वीर शहीद जवानों के गांव तक जयहिन्द वीर पथ नाम से सड़क तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों के गांव तक डा एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से सड़को का निर्माण किया जा रहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर नगर के लिए लगभग 200 करोड़ रुपयों के लागत की सड़को का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ लगभग 300 करोड़ रूपये लागत की सड़को, फ्लाई ओवर और रेलवे ओवर ब्रिज की घोषणा की गयी है , उन्होंने कहा कि विकास का कार्य निरंतर चलता रहेगा। किसान पंचायत को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसान पंचायत नहीं है। किसान भाजपा के साथ है, सपा, बसपा, कांग्रेस और लोकतंत्र जैसे राजनैतिक पार्टियों ने किसानो का रूप धारण कर यह बताने की कोशिश किया है कि हम किसान है। केशव मौर्या ने विरोधी दलों को आने वाले 2022 के विधान सभा के चुनाव में जनता की अदालत में आने को कहा, उन्होंने कहा कि 2019 में चुनाव हम हरा चुके है और 2022 में भी हम 300 से ज्यादा सीटे जीतेंगे। केशव मौर्या ने कहा कि जो विरोधी इस तरह की साजिश कर रहे है उनको जैसे शाहीन बाग़ का नाटक कर के कामयाबी नहीं मिली वैसे किसान आंदोलन का नाटक करके भी कामयाबी नहीं मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने डेंगू की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने उच्च स्तरीय टीम गठित की है और नियंत्रण पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।