कानपुर मेट्रो की पहली ट्रेन रवाना सीएम योगी आदित्याथ ने किया अनावरण

 



गुजरात से रवाना हुई कानपुर मेट्रो की पहली ट्रेन रवाना सीएम योगी आदित्याथ ने किया अनावरण

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत आईआईटी से मोतीझील के बीच 9 किमी लंबे प्राथमिक सेक्शन पर नवंबर, 2021 में ट्रायल रन शुरू करने और जनवरी, 2022 में आम जनता के लिए मेट्रो सेवाओं के शुभारंभ का निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए आज गुजरात में वड़ोदरा के निकट सावली स्थित मैनुफ़ैक्चरिंग प्लान्ट से पहली मेट्रो ट्रेन सेट को कानपुर के लिए रवाना किया गया।  कानपुर के लिए पहली मेट्रो ट्रेन का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया जिसके बाद यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस प्रोटोटाइप ट्रेन को गुजरात से कानपुर के लिए रवाना किया।  



इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीएमआरसी और ट्रेन निर्माता कंपनी मेसर्स ऐल्सटॉम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में मेट्रो सेवाएँ चालू है। अब यूपीएमआरसी कानपुर एवं आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है।  इसके अलावा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झाँसी और मेरठ में भी मेट्रो परियोजना सम्बंधित डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भारत सरकार को अनुमोदन हेतु भेजा जा चुका है। 


प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने  यूपीएमआरसी की टीम को बधाई देते हुए कहा, “आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहत कानपुर मेट्रो की ट्रेनें पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ हैं और इन्हें निर्माता कंपनी मेसर्स ऐल्सटॉम इंडिया के सावली (गुजरात) प्लान्ट में तैयार किया जा रहा है। समय की बचत के लिए यूपीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेनों (रोलिंग स्टॉक्स) और सिग्नलिंग सिस्टम का एकीकृत अनुबंध किया था ताक़ी ट्रेनों की डिलिवरी कम से कम समय में सुनिश्चित की जा सके। कोविड-19 की विषय परिस्थितियों के बावजूद, ट्रेनों की मैनुफ़ैक्चरिंग का कॉन्ट्रैक्ट अवॉर्ड होने की तिथि से सिर्फ़ 14 महीने के भीतर पहली ट्रेन की डिलिवरी की जा रही है, जो अपने आप में एक उपलब्धि है। कॉन्ट्रैक्ट अवॉर्ड होने के बाद 26 फ़रवरी, 2021 को इन ट्रेनों की मैनुफ़ैक्चरिंग का शुभारंभ हुआ था और बहुत ही कम समय में तैयार होकर पहली प्रोटोटाइप ट्रेन कानपुर के लिए निकल चुकी है। पहली ट्रेन को प्रोटोटाइप ट्रेन इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसी ट्रेन के साथ पॉलिटेक्निक डिपो में टेस्टिंग की जाएगी। कानपुर के प्राथमिक सेक्शन के लिए 8 मेट्रो ट्रेनें और कानपुर के दोनों कॉरिडोर को मिलाकर कुल 39 ट्रेनें आएँगी, जिनमें से प्रत्येक में 3-3 कोच होंगे।