हृदय रोग संस्थान कॉर्डियोलॉजी हास्पिटल कानपुर में आग
https://youtu.be/nW7KhnHA9ig हृदय रोग संस्थान कॉर्डियोलॉजी हास्पिटल कानपुर में आग हृदय रोग संस्थान कॉर्डियोलॉजी हास्पिटल कानपुर नगर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। डॉक्टरों और स्टॉफ ने परिजनों द्वारा भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया। आग की सूचना लगते ही दमकल सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए। मौके पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों और पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ियों की मदद से मरीजों को बाहर निका ला और आग पर काबू पाया गया। कमिश्नर पुलिस कानपुर असीम अरुण ने बताया कि आग की सूचना लगते ही फायर कर्मियों द्वारा बड़ी तत्परता से कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 140 मरीज अस्पताल में भर्ती थे सभी को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है और आग की वजह से कोई कैजुएलियी नहीं हुई है। सभी मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारणों की जांच की जाएगी