आईआईटी कानपुर में कोवीशील्ड वैक्सीन से किया गया टीकाकरण


https://youtu.be/H8khgs9Nrfg

आईआईटी कानपुर में कोवीशील्ड वैक्सीन से किया गया टीकाकरण 

   
आईआईटी  कानपुर में कोविड -19 टीकाकरण अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक के उम्र की अवस्था में सह-रुग्णता की श्रेणी में आने वाले लोगो का टीकाकरण किया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर नगर डॉ० अनिल मिश्र और निदेशक आईआईटी कानपुर अभय करंदीकर की उपस्थिति में लगभग 130 व्यक्तियों के लिए टीकाकरण किया गयावैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक आईआईटी कानपुर अभय करंदीकर का टीकाकरण से किया गया। टीकाकरण के बाद सभी लोगो को 30 मिनट तक चिकित्सको की निगरानी में रखा गया। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल मिश्रा ने वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए वैक्सिनेशन किये जाने के बाद भी लोगो से मास्क पहनने के साथ और उचित दूरी बनाये रखने और साबुन से हाट धोते रहने की सलाह दिया। 
 

वही निदेशक आईआईटी अभय करंदीकर ने वैक्सीनेशन को पूरी तरह सुरक्षित और भारत सरकार के साथ प्रदेश सरकार के प्रयास से चलाये जा रहे टीकाकरण को दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के प्रयास से बताया कि आईआईटी के हेल्थ सेंटर में कोविड 19 वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ सेंटर और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया था और अब दूसरे चरण में टीकाकरण किया जा रहा है।