हृदयाघात से होने वाली मौत से बचायेगी सात रूपये की राम किट

 



हृदयाघात से होने वाली मौत से बचायेगी सात रूपये की राम किट  

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर एलपीएस हृदय रोग संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन प्रोफेसर डॉ नीरज कुमार ने हृदय रोगियों को आपात स्थिति में हृदयाघात से बचाने वाली प्रमुख दवाओं की किट तैयार किया है जिसका नाम राम किट रखा है। 

प्रोफेसर डॉ नीरज कुमार के अनुसार हृदय रोगियों के लिए हृदयाघात पड़ने के ठीक बाद कुछ समय बहुत महत्वपूर्ण होते है जिसमे यदि मरीज को सही दवाएं समय से मिल जाये तो अधिकतर केस में मरीज की जान बचाई जा सकती है। 

डॉ नीरज कुमार द्वारा तैयार की गयी हृदयाघात में मरीज को दी जाने वाली महत्वपूर्ण दवाओं की किट की कीमत मात्र 7 रूपये आती है। डॉ नीरज के अनुसार अक्सर हृदयाघात से मौत होने का कारण लोगो का अस्पताल तक पहुंचने में देर हो जाने के कारण होता है। हृदयाघात से बचाने में सहायक जीवन रक्षक राम किट को लोग अपने पास हमेशा रखना चाहिए और आपातकालीन स्थित में राम किट में मौजूद दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है। 

डॉ नीरज के अनुसार यदि मरीज को समय पर हृदयाघात में दी जाने वाली सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं मिल जाये तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। डॉ नीरज ने हृदयाघात में दी जाने वाली आवश्यक दवाओं को सम्मिलित कर जीवन रक्षक राम किट तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस किट का नाम सभी लोगो को आसानी से याद रहे इसलिए राम किट रखा गया है।