वन नेशन वन इलेक्शन आवश्यक नागरिको को सुविधा के साथ तेजी से होगा विकास
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि यह आवश्यकता थी और इसको लेकर प्रधानमंत्री जी ने समय समय पर पूरे देश में चर्चाये चलाई है और बात भी की है। इससे अनावश्यक खर्चो को रोका जा सकेगा अलग अलग चुनाव होने से आचार संहिता की वजह से प्रदेश का विकास रुकता है। एक साथ चुनाव होने से पूरे देश के नागरिको को सुविधा होगी और अनावश्यक खर्च रोकने के साथ ही तेजी से विकास हो सकेगा।
बृजेश पाठक ने मोदी जी को दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि 9 वर्षो में देश का पूरी तरह से चतुर्मुखी विकास संभव हुआ है। बीजेपी गरीब कल्याण योजनाओ को लेकर जन जन में भरोसा जीत चुकी है। बीजेपी ने 2014 से लेकर 2022 तक हुए सभी चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिको की अद्बुद्ध सफलता पर वैज्ञानिको और प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा कि भारत को दुनिया सलूट कर रही है।