कारागार एवं होमगार्ड मंत्री ने कैदियों से संवाद कर वितरित किये कम्बल

कारागार एवं होमगार्ड मंत्री ने कैदियों से संवाद कर वितरित किये कम्बल

उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार कानपुर में कैदियों से संवाद किया और 1500 कैदियों को कम्बल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में बंद पांच ऐसे कैदियों की रिहाई भी कराई गई जो जुर्माना अदा न करने की वजह से जेल में बंद थे।



पत्रकारों से बात करते हुए कारागार मंत्री ने बढ़ी सर्दी का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत से कैदियों से उनके परिजन मिलने नहीं आते है। ऐसे बंदियों को समाज सेवी संस्थाओ के माध्यम से कम्बल शॉल कैप वितरित करने का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। कारागार मंत्री ने कहा कि बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था कराना हमारी जिम्मेदारी है, उस जिम्मेदारी का हम निर्वाहन कर रहे है।


वही पिछले दिन हो कानपुर कोर्ट में पेशी पर आए सपा विधायक इरफान सोलंकी द्वारा महाराजगंज जेल की व्यवस्थाओं पर उठाये गए सवाल पर पूछने पर धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि नियमानुसार विधायकों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार में नियम तोड़ कर कोई भी काम नहीं किया जाता।