आगामी चुनाव में 300 सीटों से पार जाएंगे- साध्वी निरंजन ज्योति

 



आगामी चुनाव में 300 सीटों से पार जाएंगे- साध्वी निरंजन ज्योति 

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कानपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किये है वो सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारे मिलकर पिछले 70 सालों में नहीं कर पाई है 2014 और 17 से प्रदेश में तेजी गति से विकास कार्य हुए है। 

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल में जब भी कोई केंद्र की योजना आती थी तो तत्कालीन सरकार यह कह कर टाल देती थी, कि यह मोदी की योजना है हम इसे लागू नहीं करेंगे जबकि योजनाए तो जनता के लिए होती है किसी पार्टी के नहीं होती है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जब जनता के लिए सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीन दिया तो अखिलेश ने कहा कि हम वैक्सीन नहीं लगाएंगे क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन है। उन्होंने संकट की घड़ी में जनता को गुमराह किया और इन्हीं लोगों ने चुपके चुपके जाकर वैक्सीन लगवाया। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 2014 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया था, लेकिन प्रदेश में सपा की सरकार थी जो योजना लागू नहीं होने दे रही थी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के तहत हम सबको शौचालय देना चाहते थे, लेकिन सपा सरकार लोगों को शौचालय देने से मना कर रही थी, हम हर घर में बिजली देना चाहते थे लेकिन प्रदेश में सपा सरकार होने के कारण हम गांव तक लाइट नहीं पहुंचा पा रहे थे जबकि 2017 के बाद कोई गांव नहीं बचा जहां लाइट ना हो। 

उन्होंने कहा कि सपा सरकार गुंडों और माफियाओं की टोली है और गुंडे और माफिया हावी रहते थे। जबकि योगी सरकार में गुंडे माफिया जेल में है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय जिसका शिलान्यास हुआ उसका उद्घाटन भी किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में हम 300 सीटों से पार जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था दिखाती है कि हमने कोरोना काल के दौरान भी अच्छा कार्य किया है। हमने ढाई करोड़ गरीबों को आवास,  गरीबों को शौचालय, गैस सिलेंडर,  मुफ्त में राशन,  मुफ्त में वैक्सीन, जनधन खाते में पैसा दिया। विरोधी पार्टियां कहती हैं कि बेरोजगारी बढ़ गई है तो बेरोजगारी 5 साल की है या 70 वर्षों की है उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने यदि कायदे से काम किया होता तो देश के नौजवानों के हाथों में रोजगार होता, यही काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के नाम पर एक समाज के लोग जाते थे हमने निष्पक्ष सब के लिए विकास कार्य किया है।