बीमारियों को जड़ से उखाड़ फेंकती होम्योपैथिक दवाएं - डॉ हेमंत मोहन


बीमारियों को जड़ से उखाड़ फेंकती होम्योपैथिक दवाएं - डॉ हेमंत मोहन 

जीका, डेंगू चिकनगुनिया के अलावा स्वाइन फ्लू से रहें सावधान

वायरल जनित बीमारियों को जड़ से उखाड़ फेंकती होम्योपैथिक दवाएं

डेंगू चिकनगुनिया के साथ जीका वायरस के जटिलताओं को पूर्ण रूप से ठीक करती होम्योपैथिक दवाएं

वायरल जनित बीमारियों में अस्पताल भर्ती होने की आवश्यकता नहीं

2 से 3 दिनों में डेंगू के प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाती होम्योपैथिक दवाएं

वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन को प्रकाशोत्सव के अवसर पर सिक्ख सभा ने सिरोपा देकर किया सम्मानित


कानपुर नगर के मोतीझील प्रांगण में गुरुनानक देव के 553 वां जन्मोत्सव के अवसर निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।

कैंप का आयोजन ग्वालटोली स्थित आरोग्य धाम के जाने-माने होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती ने किया। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवाओ के द्वारा कोरोना काल में क्षतिग्रस्त फेफड़ों को होम्योपैथिक दवाएं त्वरित ठीक करती है। डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस में घबराने की आवश्यकता नहीं है गंभीर से गंभीर अवस्था में इन बीमारियों का होमियोपैथिक दवाएं 3 दिन में संपूर्ण उपचार करने में सक्षम हैं।कैंप में असाध्य रोग जैसे कि पथरी, चर्मरोग,भगंदर बच्चेदानी,एक्जिमा, दमा, उक्त रक्तचाप, मधुमेह, डिप्रेशन, सर्दी, खांसी आदि के मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर निशुल्क दवाए वितरित की गई। आरोग्यधाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा आरती मोहन ने महिलाओं से संबंधित रोग जैसे मासिक अनियमित, बच्चेदानी में गांठ, बांझपन, स्वेत प्रदर आदि के महिलाओं का निशुल्क परीक्षण कर दवाएं वितरित किया। 

आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि समय परिवर्तन के साथ–साथ सालों एलोपैथिक दवाओ के प्रभाव से बचने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का सहारा ले रहे है। होम्योपैथिक एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली है जिसमें रोग के साथ रोगी भी ठीक हो जाता है,  होम्योपैथिक दवाएं असाध्य रोगों मे कारगर सिद्ध हुई हैं। बुजुर्ग में दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, छोटे बच्चों में निमोनिया व चर्म रोग एवं कोल्ड डायरिया के मरीजो में लाभकारी है।