विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम - विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित



विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम - विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

 

विश्व हिंदी दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। उन्होंने हिंदी को प्रेम, दोस्ती, साम्प्रदायिक सौहार्द और सदन की भाषा बताया। 




 

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि caa और nrc को लेकर कुछ मुट्ठी भर लोग  देश की व्यवस्था को गड़बड़ करने का प्रयास कर रहे है, लेकिन देश की जनता सृजग है।




उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के 1% भी छात्र उनके साथ नहीं है। छात्र और अभिभावक सब चाहते हैं कि पढ़ाई हो और शिक्षण संस्थाएं ठीक से चले कहीं कोई डिस्टरबेंस ना हो। वही सदन में अंग्रेजी बोले जाने पर उन्होंने कहा कि सदन की भाषा हिंदी है और सभी लोगों से अनुरोध किया जाता है कि हिंदी में बोले उन्होंने कहा कि जिस शब्द को इंग्लिश में बोला जाता है, उसका अनुवाद हिंदी में भी होता है।