आईआईटी के हीरक जयंती वर्ष पर डाक विभाग ने केलकर लाइब्रेरी का फोटोग्राफ स्पेशल कवर किया जारी


 


आईआईटी के हीरक जयंती वर्ष पर डाक विभाग ने केलकर लाइब्रेरी का फोटोग्राफ स्पेशल कवर किया जारी


भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान आईआईटी कानपुर के हीरक जयंती वर्ष और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संस्थान के आउटरीच सभागार में इंटरस्टेट साइंस एंड टिंकरिंग फेस्ट (ISSTF) का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा स्टार्ट अप के स्टाल लगाये। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में भारतीय डाक विभाग ने संस्थान के पी के केलकर लाइब्रेरी की फोटोग्राफ का स्पेशल कवर आवरण जारी किया गया।


मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल के .के.सिन्हा ने बताया कि डाक विभाग ने आईआईटी कानपुर के हीरक जयंती पर संस्थान के केलकर लाइब्रेरी का फोटोग्राफ का स्पेशल कवर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग का दायरा असीमित है और पूरे भारत वर्ष में है। डाक विभाग में पहले फिजिकल नेटवर्क था जिसमे सभी पोस्ट ऑफिस फिजिकली आपस में जुड़े थे। डाक विभाग का नेटवर्क अब डिजिटल हो गया है, जिसमे सभी पोस्ट ऑफिस का ट्रांजेक्शन ओंनलाइन कर दिया गया है गावों में आरआईसीटी डिवाइस दिया गया है।


आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि संस्थान 2 नवंबर 2019 से हीरक जयंती वर्ष मना रहा है। इस वर्ष संस्थान कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसके क्रम में यह कार्यक्रम स्कूलों के छात्रों के लिए है। जिसमे उत्तर प्रदेश सहित कानपुर और आसपास के जिलों के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को आईआईटी कानपुर में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के विषय में जानकारी देकर छात्रों में साइंस और टेक्नोलोजी के प्रति जागरूकता और रूचि बढ सके।