सब्जियों और गेहू पर एक्सीलेंस सेंटर तैयार - सीड हब योजना



सब्जियों और गेहू पर एक्सीलेंस सेंटर तैयार - सीड हब योजना 

 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2017 में योगी जी की सरकार बनने के बाद निर्णय लिया गया था कि उत्तर प्रदेश के चार सरकारी कृषि विश्वविद्यालय के साथ नैनी प्रयागराज के सैम हिगिनबॉटम विश्वविद्यालय में एक्सीलेंस सेंटर तैयार किये जाएंगे। सीएसए में सब्जियों और गेहू पर एक्सीलेंस सेंटर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार से उत्तर प्रदेश में दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सीड हब की योजना दिए जाने का आग्रह किया गया था , जिसके बाद 16 सीड हब की  योजना प्रदान की गयी। जिसमे से 14 पर कार्यवाही शुरू की गयी और इनमे से एक सीड हब का लोकार्पण सीएसए में किया गया है। इस सीड हब को एक करोड़ पचास लाख रूपये ग्रांट के रूप में दिए गए, जिसमे से एक करोड़ रुपया रिवॉल्विंग फण्ड के रूप में किसानो को बीज उपलब्ध कराने और ज़रूरत पड़ने पर प्रोसेसिंग आदि पर खर्च करके व्यावसाय के लिए लगाया जायेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ी योजना है जिसमे प्रदेश में लगभग 25 करोड़ रूपया योजना पर खर्च किया गया है जिससे हमार देश दलहन के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो सके और किसानो को अच्छे बीज उपलब्ध होने के साथ ही उत्पादकता बढ़ाई जा सके।  

 

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पिछले वर्ष डेढ़ गुणा एमएसपी घोषित किया और ख़ास तौर पर दलहन और तिलहन की एमएसपी लगभग 35 प्रतिशत बढ़ाई जिसका परिणाम हुआ कि किसान आकर्षित हुआ है , मांग बढ़ी है और दाल खाने की जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि किसानो को अच्छा बीज मिले यह सुनिश्चित करना राज्य सरकार और विश्वविद्यालय का काम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गेहू का साढ़े छै लाख कुंतल बीज अभी तक रबी सीजन में वितरित किया गया है , 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज सभी जनपदों में उपलब्ध है।  

 

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पराली जलाई जाने को रोकने के लिए  किसानो को प्राथमिकता पर 80 प्रतिशत अनुदान पर ऐसे कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है जो फसलों की कटाई के बाद बची पराली को कम्पोस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। वही प्याज के बढ़ते दाम पर कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार 16 हज़ार मेट्रिक टन आयात कर रही है जल्दी ही दाम में कमी आ जाएगी। 

 

प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के नव निर्मित बीज विधायन एवं भंडारण भवन, शाक भाजी के नवीनीकृत अनुभाग, रबी शस्य अनुभाग के नवीनीकृत भवन सहित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर वेजटेबल्स , सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर व्हीट का लोकार्पण करने पहुंचे थे।