फुटपाथ पर चाय की दुकान चलाकर नौनिहालों में जगा रहे शिक्षा की अलख

https://youtu.be/2nDDXx6lKbU


 




 



 

फुटपाथ पर चाय की दुकान चलाकर नौनिहालों में जगा रहे शिक्षा की अलख

 

कानपुर नगर के शारदानगर क्षेत्र में सड़क के किनारे फुटपाथ पर छोटी से चाय की दुकान की आय से महबूब मलिक नौनिहालों में शिक्षा की अलख जगा रहे है। महबूब खुद पूर्ण शिक्षा न प्राप्त कर पाने के बाद भी आज नौनिहालों में शिक्षा की अलख जगाकर शिक्षा का प्रकाश फैला रहे है। 

 

शारदानगर निवासी 29 वर्षीय महबूब मलिक की शिक्षा हाई स्कूल तक रही उनकी आगे की शिक्षा धन अभाव के कारण नही हो सकी। महबूब ने चार वर्ष पूर्व संकल्प लेकर समाज के गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया और क्षेत्र के गरीब बच्चो के अभिभावकों को जागरूक कर बच्चो को पढ़ाने के लिए किराये पर स्थान लेकर माँ तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन संस्था के नाम से प्राइमरी विद्यालय की शुरुआत किया। इस दौरान महबूब को धन अभाव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, पर महबूब अपने संकल्प के प्रति बढ़ने लगे, इस बात की जानकारी होने पर समाज के कुछ समर्पित लोग भी महबूब की मुहिम में साथ देने के लिये साथ आये। कुछ शिक्षित लोग भी समय निकाल कर बच्चो को पढ़ाने लगे।  

 

आज महबूब के विद्यालय में क्षेत्र के 40 बच्चे शिक्षा ले रहे है। महबूब नौनिहालों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ ही कॉपी किताबे स्कूल ड्रेस भी मुहैया कराते है। महबूब रोज़ सुबह चाय की दुकान खोलने के बाद विद्यालय में बच्चो को पढ़ाते है और विद्यालय बंद करने के बाद चाय की दुकान पर बैठते है। इस दौरान चाय की दुकान पर महबूब के पिता रहते है।  

 

महबूब के अनुसार वो अपनी चाय की दूकान से होने वाली आय का 80 फीसदी विद्यालय पर बच्चो की शिक्षा के लिए खर्च कर देते है। महबूब अपनी इस मुहीम को और आगे ले जाना चाहते है और अपनी इस मुहीम से देश के लोगो को सकारात्मक सन्देश दे रहे है।