गोविंद नगर विधानसभा सीट - कानपुर नगर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 212 गोविंद नगर विधानसभा सीट संख्या 212के उप चुनाव निर्वाचन 2019 के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी , सपा प्रत्याशी सम्राट विकास सहित कुल 20 लोगो ने अपना नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान सभी प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ता उत्साह वर्धन के लिए मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गोविन्द नगर सीट बीजेपी के सत्यदेव पचौरी के सांसद चुने से से खाली हुई थी। इस सीट पर बीजेपी ने सुरेंद्र मैथानी को प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र मैथानी कानपुर नगर में दो कार्यकाल से बीजेपी जिलाध्यक्ष बने हुए है , ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी को उनके संघठन कौशल का भी फायदा मिल सकता है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने करिश्मा ठाकुर को , सपा ने सम्राट विकास को और बसपा ने देवी प्रसाद तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि हम भाजपा के कैडर बेस्ड कार्यकर्ता है, हम केवल जनता की सेवा के लिए काम करते है। हमने कभी भी सत्ता को भोग का केंद्र नहीं माना है , हमने हमेशा सत्ता को जनता की सेवा का साधन माना है और जनता की सेवा किया है। उन्होंने कहा कि हमने 2014 के लोक सभा चुनाव, 2017 के विधान सभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक सीटे जीत कर जनता का विश्वास अर्जित किया है। मैथानी ने कहा कि हम सरकार के माध्यम से जनता के श्रीचरणों में जन कल्याणकारी नीतियों को समर्पित करेंगे।
वही कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के अनुसार स्वक्षता , महिला सुरक्षा और युवाओ की बेरोजगारी उनका प्रमुख मुद्दा रहेगा , जबकि सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के अनुसार उन्हें चुनाव में जीत का भरोसा है और गोविंदनगर की जनता उनके साथ है।