प्रियंका जी के मंगल सूत्र की कीमत देश को क्यों चुकानी पड़ी - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील करने कानपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश का सोना गिरवी रखने की क्यों नौबत आयी उसका भी हिसाब दे, कॉमन वेल्थ गेम्स से लेकर टू जी घोटाले जीजा जी के घोटाले तक का हिसाब भी पता चल जाये,, तो पता चले कि प्रियंका जी के मंगल सूत्र की कीमत देश को क्यों चुकानी पड़ी। मीनाक्षी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी नहीं तो और कौन ...... नाम बताओ .....???
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवान् राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग सिर्फ चुनाव के लिए भगवान् राम की शरण में जाने को तैयार है, अगर इनका मन बदल जाता और हिन्दू आस्थाओ से जुड़ गए होते तो देश इतनी बदहाली में नहीं होता।
दिल्ली में सुनीता केजरीवाल मुद्दे पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सुनीता केजरीवाल से यह पूँछेगे कि आप का मंगलसूत्र जो जेल में है जिसके भ्रस्टाचार से बहुत महिलाओ का मंगलसूत्र उतर चूका है उसका हिसाब दे। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमे 400 पार जाना है इसके लिए पार्टी ने सूझबूझ कर निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिस रफ़्तार से केंद्र सरकार ने काम किया है उसे आगे बढ़ाते हुए 2047 तक विकसित राष्ट्र की कामना करते हुए मोदीजी की गारंटी के साथ हर तरह की जनकल्याणकारी सुविधा पहुंचाना है।