कलेजा चीर देने वाली घटना: नवजात शिशु जिंदा जमीन में दबा मिला।

कलेजा चीर देने वाली घटना:नवजात शिशु जिंदा जमीन में दबा मिला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मूसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलंदर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। धरती की भगवान कही जाने वाली मां जिन्दा नवजात को जमीन में गाड़ गई। हर जुबान पर एक ही बात आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी ? जिसके चलते उठाया यह कदम वही जाको राखे साइयां मार सके न कोय कहावत चरितार्थ हुई। पुलंदर गांव के समीप प्राथमिक विद्यालय के पास बगीचे में जिंदा नवजात शिशु को मिट्टी में दबा मिला है। मिट्टी में दबे नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए और बच्चे को मिट्टी से गंभीर हालत में बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। माना जा रहा है कि बच्चे का जन्म सात से आठ घंटे पूर्व हुआ होगा। इलाज के बाद नवजात खतरे से बाहर है। नवजात को इलाज के लिए ले गए दंपति बच्चा मिलने से खुश है और नवजात शिशु का पालन पोषण करने को तैयार है उनके तीन बेटियां है उनका कहना है कि अब भगवान ने एक बेटा भी दे दिया है। मामले की सूचना पुलिस विभाग को देने के साथ ही प्रोबेशन विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए दी गई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान