मां ज्योत्सना देवी नव दुर्गा मंदिर में सुंदरकांड और भव्य भंडारे का हुआ आयोजन।
लखनऊ निशातगंज स्थित मां ज्योत्सना देवी नव दुर्गा मंदिर के महंत आचार्य हेमंत शुक्ल के साथ प्रांगण के साथियों के सौजन्य से ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगल के अवसर पर योग्य पंडितो द्वारा सुंदरकांड का पूजन पाठ किया गया।
इस अवसर पर मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओ ने यथा संभव श्रम दान और गुप्त अर्थदान कर महंत हेमंत शुक्ल का पुनीत कार्य में सहयोग किया। वही क्षेत्रीय लोगो ने पूजन उपरांत भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया।
मंदिर के महंत आचार्य हेमंत शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से पहाड़ापुर के पूर्व प्रधान प्रत्याशी पंडित मनोज शुक्ल, अभिनय शुक्ला, आचार्य सचिंद्र कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार मिश्रा दद्दू, अजय सिंह चौहान, आरपी मौर्या, रोहित शर्मा, निर्मल तिवारी, संजय वर्मा, सौरभ वर्मा, पिंटू वर्मा, प्रमोद शुक्ला, नीरज तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ।