डॉगी का बच्चो से प्यार
कानपुर के होजरी मार्केट में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान पुलिस कर्मियों ने मार्केट खाली करा ली थी। इस दौरान एक डॉगी बेचैन होकर बार-बार मार्केट के अंदर बाहर चक्कर लगा रही थी। जिसे देखकर पुलिस अधिकारी ने पुलिस कर्मियो से बिल्डिंग के अंदर जाकर के डॉगी का पीछा कर अंदर देखने को कहा, अंदर दाखिल हुए पुलिस कर्मी यह देखकर हैरान रह गए। अंदर कोने में डॉगी के 6 बच्चो पिल्ले (PUPPY) तड़पकर चिल्ला रहे थे। पुलिस कर्मियों ने तुरंत डॉगी के सभी बच्चो पिल्लों को उठाकर बाहर निकाल लिया। जिसके बाद इस डॉगी मां अपने बच्चों को लेकर बैठ गई और प्यार-दुलार करने लगी।
डॉगी के ममता से भरे इस नजारे को देखकर सभी सभी की आंखें भर आई।