गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव कॉमेडी किंग ने दुनिया को अलविदा कहा



गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव कॉमेडी किंग ने दुनिया को अलविदा कहा  

गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव कॉमेडी किंग ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव के इस दुनिया से चले जाने के बाद कानपुर सहित देश विदेश में उनके फैन्स में शोक की लहर है। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ वो वेंटीलेटर पर पिछले 42 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ते लड़ते हार गए लेकिन अपने फैंस के दिलो को जीत कर दुनिया से अलविदा कह गए।



राजू श्रीवास्तव को जिम करते हुए अटैक पड़ा। उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया। राजू श्रीवास्तव कुल 42 दिन अस्पताल में रहे। डॉक्टरों के मुताबिक उनके ब्रेन ने रिस्पॉन्स करना ही बंद कर दिया था। राजू श्रीवास्तव को जब हार्ट अटैक आया तो 3 से 4 मिनट उनके ब्रेन में खून सप्लाई बाधित रही और हार्ट अटैक की वजह से उन्हें ब्रेन इंजरी हुई।। इसके चलते राजू के ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी हो गई, ब्रेन इंजरी से उबरने में काफी समय लगता है। इसी वजह से राजू भी कोमा में चले गए और आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। कानपुर से लेकर मुम्बई में राजू श्रीवास्तव के फैन्स पूजा-अर्चना कर रहे थे। हास्य कलाकार के निधन पर कानपुर के लोगों का हाल-बेहाल है और लोगो में शोक की लहर है। 



राजू श्रीवास्तव के घर के बाहर उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा है। उनके निधन की खबर से सभी को गहरा सदमा लगा है और लोग नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर स्थित किदवई नगर मोहल्ले में हुआ था। बचपन से अमिताभ बच्चन के फैन रहे राजू श्रीवास्तव अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते है। राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे। 



 कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी सहित राजू श्रीवास्तव के कमेडियन दोस्त कानपुर के अन्नू अवस्थी ने राजू श्रीवास्तव के निधन को अपूर्तनीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्ति किया। वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद रवि किशन, समेत तमाम नेताओं और फ़िल्मी हस्तियों ने गहरा शोक जताया है। 


कौन थे राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर स्थित किदवई नगर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन से वह अमिताभ बच्चन के फैन थे। राजू श्रीवास्तव 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे है। राजू श्रीवास्तव ने कानपुर जैसे शहर से निकलकर बॉलीवुड में अपने पैर जमाए और स्टैंडअप कॉमेडी के वे किंग माने जाते थे। राजू अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते थे। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। उनका गजोधर का किरदार भी काफी फेमस हुआ था। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते है। राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। 2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया। 

समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा, लेकिन उन्होंने टिकट वापस कर दिया, उसके बाद वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे ।