गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव कॉमेडी किंग ने दुनिया को अलविदा कहा
गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव कॉमेडी किंग ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव के इस दुनिया से चले जाने के बाद कानपुर सहित देश विदेश में उनके फैन्स में शोक की लहर है। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ वो वेंटीलेटर पर पिछले 42 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ते लड़ते हार गए लेकिन अपने फैंस के दिलो को जीत कर दुनिया से अलविदा कह गए।
राजू श्रीवास्तव को जिम करते हुए अटैक पड़ा। उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया। राजू श्रीवास्तव कुल 42 दिन अस्पताल में रहे। डॉक्टरों के मुताबिक उनके ब्रेन ने रिस्पॉन्स करना ही बंद कर दिया था। राजू श्रीवास्तव को जब हार्ट अटैक आया तो 3 से 4 मिनट उनके ब्रेन में खून सप्लाई बाधित रही और हार्ट अटैक की वजह से उन्हें ब्रेन इंजरी हुई।। इसके चलते राजू के ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी हो गई, ब्रेन इंजरी से उबरने में काफी समय लगता है। इसी वजह से राजू भी कोमा में चले गए और आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। कानपुर से लेकर मुम्बई में राजू श्रीवास्तव के फैन्स पूजा-अर्चना कर रहे थे। हास्य कलाकार के निधन पर कानपुर के लोगों का हाल-बेहाल है और लोगो में शोक की लहर है।
राजू श्रीवास्तव के घर के बाहर उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा है। उनके निधन की खबर से सभी को गहरा सदमा लगा है और लोग नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर स्थित किदवई नगर मोहल्ले में हुआ था। बचपन से अमिताभ बच्चन के फैन रहे राजू श्रीवास्तव अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते है। राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे।