कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की अत्याधुनिक एंजियोग्राफी लेज़र मशीन से मरीजों का होगा मुफ्त ईलाज

 


कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की अत्याधुनिक एंजियोग्राफी लेज़र मशीन से मरीजों का होगा मुफ्त ईलाज  

कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र सम्बंधित गंभीर मरीजों का ईलाज अब संभव हो सकेगा। मंडलायुक्त कानपुर राजशेखर ने मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में अत्याधुनिक एंजियोग्राफी और लेज़र मशीन का उद्घाटन किया, जिससे नेत्र सम्बंधित गंभीर मरीजों का निशुल्क ईलाज संभव हो सकेगा।  

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ परवेज़ खान ने बताया कि सीएसआईआर फण्ड के सहयोग से नेत्र विभाग को रेटिना सम्बंधित गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक एंजियोग्राफी और लेज़र मशीन मिली है। 

डॉ परवेज़ खान ने बताया कि रेटिना के गंभीर ईलाज के लिए बड़ी संख्या में रोगी मेडिकल कॉलेज में आते है जिनका अब अत्याधुनिक मशीनो द्वारा मेडिकल कॉलेज में मुफ्त सफल ईलाज किया जा सकेगा। वही निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों का ईलाज कराने में 40 से 50 हज़ार तक खर्चा होता है। 

डॉ परवेज़ ने बताया कि दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत में सबसे ज्यादा डाईबीटीस के मरीज है जिससे परमानेंट अंधता होती है और इसका ईलाज भी संभव नहीं है। इन मशीनो द्वारा डाईबीटीस के गंभीर मरीजों की अंधता सम्बंधित रोग का परिक्षण समय पर करके पहले से ही रोगियों का ईलाज किया जा सकेगा।