संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गजोधर उर्फ राजू श्रीवास्तव

चित्र
  गजोधर उर्फ राजू श्रीवास्तव सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (25 दिसंबर 1963 - 21 सितंबर 2022),जिन्हें पेशेवर रूप से राजू श्रीवास्तव के नाम से जाना जाता है और जिन्हें अक्सर गजोधर के नाम से जाना जाता है,एक भारतीय हास्य अभिनेता,अभिनेता और राजनीतिज्ञ थे.2014 से,वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे। उनका जन्म कानपुर,उत्तर प्रदेश में हुआ था और 1980 के दशक में हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने के लिए मुंबई चले आये। उन्होंने बाज़ीगर, बॉम्बे टू गोवा, आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया आदि में अभिनय किया। उन्होंने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में चुनाव लड़ा और उपविजेता बने। उन्होंने इसके स्पिन-ऑफ शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज - चैंपियंस में "द किंग ऑफ कॉमेडी" का खिताब जीता।उन्होंने कई स्टैंड-अप कॉमेडी लाइव शो किए। उनका जन्म 1963 में उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर शहर में हुआ था। उनके पिता रमेश श्रीवास्तव कवि थे। राजू श्रीवास्तव बचपन में अमिताभ बच्चन सहित फिल्मी सितारों की नकल करना पसंद करते थे।  1980 के दशक में वह मुंबई चले गए, और बॉलीवुड फिल्मों में छोटी भूमिकाएँ करके अपने करियर की शुरुआत की। उन...

गजोधर भैया उर्फ़ राजू श्रीवास्तव कॉमेडी किंग ने दुनिया को अलविदा कहा

चित्र
गजोधर भैया उर्फ़  राजू श्रीवास्तव  कॉमेडी किंग ने  दुनिया को अलविदा कहा   गजोधर भैया उर्फ़  राजू श्रीवास्तव  कॉमेडी किंग  ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।  गजोधर भैया के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव के इस दुनिया से चले जाने के बाद कानपुर सहित देश विदेश में उनके फैन्स में शोक की लहर है। 5 8 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें  दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था,  जहाँ वो वेंटीलेटर पर  पिछले  42  दिनों से जिंदगी और मौत की जंग  लड़ते लड़ते हार गए लेकिन अपने फैंस के दिलो को जीत कर दुनिया से अलविदा कह गए। राजू श्रीवास्तव को जिम करते हुए अटैक पड़ा। उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया। राजू श्रीवास्तव कुल 42 दिन अस्पताल में रहे। डॉक्टरों के मुताबिक उनके ब्रेन ने रिस्पॉन्स करना ही बंद कर दिया था। राजू श्रीवास्तव को जब हार्ट अटैक आया तो 3 से 4 मिनट उनके ब्रेन में खून सप्लाई बाधित रही और हार्ट अटैक की वजह से उन्हें ब्रेन इंजरी हुई। । इसके चलते राजू के ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी ह...

कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की अत्याधुनिक एंजियोग्राफी लेज़र मशीन से मरीजों का होगा मुफ्त ईलाज

चित्र
  कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की अत्याधुनिक एंजियोग्राफी लेज़र मशीन से मरीजों का होगा मुफ्त ईलाज   कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र सम्बंधित गंभीर मरीजों का ईलाज अब संभव हो सकेगा। मंडलायुक्त कानपुर राजशेखर ने मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में अत्याधुनिक एंजियोग्राफी और लेज़र मशीन का उद्घाटन किया, जिससे नेत्र सम्बंधित गंभीर मरीजों का निशुल्क ईलाज संभव हो सकेगा।   जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ परवेज़ खान ने बताया कि सीएसआईआर फण्ड के सहयोग से नेत्र विभाग को रेटिना सम्बंधित गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक एंजियोग्राफी और लेज़र मशीन मिली है।  डॉ परवेज़ खान ने बताया कि रेटिना के गंभीर ईलाज के लिए बड़ी संख्या में रोगी मेडिकल कॉलेज में आते है जिनका अब अत्याधुनिक मशीनो द्वारा मेडिकल कॉलेज में मुफ्त सफल ईलाज किया जा सकेगा। वही निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों का ईलाज कराने में 40 से 50 हज़ार तक खर्चा होता है।  डॉ परवेज़ ने बताया कि दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत में सबसे ज्यादा डाईबीटीस क...

ग्राम मित्र अभियान’’ से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना है - सत्यदेव पचौरी सांसद भाजपा

चित्र
ग्राम मित्र अभियान’’ से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना है - सत्यदेव पचौरी, सांसद, भाजपा - कानपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने की जनसम्पर्क की पहल - शुरू हुआ वार्ड मित्र अभियान - हर घर तक पहुंचेगी सरकारी योजनाएँ - समस्याएं जानकर समाधान भी तय समय पर होगा - सर्वे कर डाटाबेस बनाएंगे, जागरूकता भी फैलाएंगे - कानपुर लोकसभा के 88 वार्डाे से होगी शुरुआत - स्वनीति इनीशिएटिव संस्था के ऐप पर होगी हर वार्ड की साप्ताहिक मॉनीटरिंग कानपुर नगर के ग्रामीण एवं नगर में क्रियान्वित सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसके लाभ को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की ‘ग्राम मित्र अभियान’’ कानपुर से शुभारम्भ किया जाएगा।   पत्रकारों से बात करते हुए सत्यदेव पचौरी ने कहा कि कानपुर लोकसभा में पहली बार "बाल मित्र योजना" की शुरुआत स्वनीति संस्थान के सहयोग से की जाएगी। इसके तहत कानपुर के प्रत्येक वार्ड में एक प्रशिक्षित व्यक्ति नियुक्त किया जायेगा, जो कि वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर केंद्र और प्रदेश से सम्बंधित सरकारी य...