उपद्रव और पथराव की हिंसक घटनाओ के बाद चला योगी जी का बुलडोज़र
कानपुर हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में उपद्रव और पथराव की घटनाओ पर योगी सरकार ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये। जिसके बाद कानपुर प्रशासन द्वारा आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के साथ ही बुलडोज़र की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। शनिवार को कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात ज़फर हाशमी के सहयोगी मोहम्मद इश्तियाक की आलीशान अवैध बिल्डिंग बुलडोज़र से ध्वस्त कर दी गयी। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ केडीए, प्रशासन के अधिकारी, आरएएफ के जवान मौजूद रहे।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कार्यवाही नियमो के अनुसार और साक्ष्यों की उपस्थिति में की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की इल्लीगैलिटी के विरुद्ध कार्य करने के लिए कानपुर की एडमिनिस्ट्रेशन टीम समर्पित है।