25 नए जीका वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल ज़ीका वायरस संक्रमित मरीज हुए 36








25 नए जीका वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल ज़ीका वायरस संक्रमित मरीज हुए 36 


कानपुर में ज़ीका वायरस से संक्रमित 25 नये मरीजों के पाये जाने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 36 पहुँच गयी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कानपुर में जीका वायरस का पहला मरीज मिला था। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जीका वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किये गए थे।


वही जनपद स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो द्वारा स्थित पर काबू करने के लिए टीम गठित कर संक्रमण को रोकने और संभावित संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की जांच की जा रही है। ज़ीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर शासन स्तर पर भी उच्च अधिकारियों द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। 


सीएमओ डॉ नेपाल सिंह ने बताया कि 25 नए पॉजिटिव केस आने के बाद जीका वायरस संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 36 पहुँच गयी है। सीएमओ के अनुसार ज़ीका संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। संक्रमण के प्रभावित और संभावित क्षेत्रो में फोगिंग और साफ़ सफाई की जा रही है। वही संभावित मरीजों की पहचान के लिए ब्लड सैंपल की जांच की जा रही है।    


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान