संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाक के रास्ते कोरोना की वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल

चित्र
  नाक के रास्ते  कोरोना की  वैक्सीन   का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल नाक के रास्ते  कोरोना की  वैक्सीन  अर्थात इंट्रा नेसल वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल कानपुर नगर के प्रखर हॉस्पिटल में शुरू हुआ। भारत की कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल में नाक के रास्ते वैक्सीन डोज देने का परिक्षण शुरू कर दिया गया है।  हॉस्पिटल के निदेशक डा जे एस कुशवाहा ने बताया कि यह वैक्सीन इंट्रा नेसल वैक्सीन है यह इंजेक्शन नहीं है बल्कि इसे नाक के द्वारा दिया जायेगा। इस वैक्सीन का टाई अप वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से भारत बायोटेक के साथ हुआ है। उन्होंने बताया कि इसे दो दो ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है और फिर पांच मिनट के अंतराल में इसे दोबारा दो दो ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है, इस तरह से कुल चार चार ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है यह वैक्सीन वायरस के वैरिएंट्स पर भी कार्य करेगी। डॉ कुशवाहा ने बताया कि 18 से 65 वर्ष के बीच के कुल 50 लोगो को इंट्रा नेसल वैक...

कानपुर मेट्रो निर्माण 95 प्रतिशत पूर्ण, सितम्बर के अंत तक आएगी ट्रेन - कुमार केशव

चित्र
  कानपुर मेट्रो निर्माण 95 प्रतिशत पूर्ण,  सितम्बर के अंत तक आएगी ट्रेन  -  कुमार केशव   उत्तर प्रदेश   मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने  कानपुर  मेट्रो  प्रिऑरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्यों, मेट्रो स्टेशनो, डिपो और रिसीविंग सब स्टेशन का निरिक्षण कर कार्य प्रगति  की समीक्षा किया।   कुमार केशव ने बताया कि  लगभग 95 प्रतिशत सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है और अन्य कार्य  सितम्बर से 15 अक्टूबर तक सिविल कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे वही फिनिशिंग, सिग्नलिंग , इलेक्ट्रिकल , टेलीकॉम , मैकेनिकल सहित अन्य कार्यो को भी जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सितम्बर के अंत तक ट्रेन आ जाएगी और 15 नवंबर तक ट्रायल शुरू होगा जिसके बाद करीब 2 से ढाई माह का समय लगेगा। ट्रायल के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे और कमीशन ऑफ़ रेलवे सेफ्टी अप्रूवल के बाद जनवरी के अंत तक का समय निर्धारित किया गया है, जिसके बाद पब्लिक के लिये मेट्रो सेवा उपलब्ध की जा सकेगी।  

प्राथमिक विद्यालय महमदपुर मजरा मेंहर्षोल्लास से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

चित्र
लखनऊ बीकेटी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महमदपुर मजरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव थीम को साकार करते हुए 75 वा स्वतंत्रता दिवस बच्चो अभिवावकों और ग्रामवासियो के साथ शिक्षकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गुलशन जहाँ ने किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के अनुसार समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा मुख्यमंत्री की पायलट कन्या सुमंगला योजना के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गयी। वही प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रामीणों से आग्रह कर बालिकाओ के शत प्रतिशत नामांकन हेतु शपथ दिलायी गयी और वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा सभी लोगो को मिष्ठान वितरित कर ई-पाठशाला के अंतर्गत बच्चो की माताओ को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान विशाल यादव, पूर्व प्रधान कल्लू यादव सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।