जीएसवीएम कानपुर नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ परवेज खान ने खोजा लाईलाज बीमारी रतौंधी का सफल ईलाज

 


https://youtu.be/eOp-TsUDJ64

जीएसवीएम कानपुर नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ परवेज खान ने खोजा लाईलाज बीमारी रतौंधी का सफल ईलाज 


कानपुर नगर स्थित जीएसवीएम गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ परवेज़ खान ने आँखों की बीमारी रतौंधी अर्थात नाईट ब्लाइंडनेस का ईलाज खोजने में सफलता प्राप्त किया है। नाईट ब्लाइंडनेस बेहद खतरनाक बीमारी होती है जिसमे मरीज की आँखों की रौशनी पूरी तरह से चली जाती है और मरीज अंधा हो जाता है। इस बीमारी के ईलाज की खोज कर डॉ परवेज़ खान ने कीर्तिमान स्थापित किया है। नाईट ब्लाइंडनेस से पीड़ित मरीज दूर दूर से डॉ परवेज खान से ईलाज करवाने कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज आ रहे है।  

डॉ परवेज़ खान ने बताया कि रतौंधी बीमारी जेनेटिक और जन्मजात होती है इसका दुनिया में अभी तक कोई ईलाज नहीं है, इस बीमारी का सफल ईलाज करने में हमने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि मरीज का ईलाज के लिए मरीज के ब्लड के प्लाज्मा प्लेटलेट्स से इंजेक्शन बनाकर विशेष तरह की सुपरा कॉर्डिअल नीडल से रेटिना तक पहुँच कर इंजेक्शन लगाया जाता है। सुपरा कॉर्डिअल नीडल पेटेंट टेकनोलोजी है जिससे मरीजों का सफल ईलाज किया जा रहा है।