कोविड जन जागरूकता अपील - सत्यदेव पचौरी, सांसद , कानपुर 



कोविड जन जागरूकता अपील - सत्यदेव पचौरी, सांसद , कानपुर 

 

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर जनपद कानपुर नगर में संक्रमण नियंत्रित करने की केंद्र और प्रदेश सरकार की मुहिम गति ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर समाज के प्रति समर्पित जिम्मेदार लोगो के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कोविड़ संक्रमण नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बताये गए दिशा निर्देशों का प्रचार प्रसार कर लोगो को फेस मास्क पहनने , थोड़ी थोड़ी देर में हैंड सैनीटाइस करने के साथ दो गज की दूरी बनाने की अपील के साथ जागरूक किया जा रहा है।

 

इसी क्रम में कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा लोगो को मास्क वितरित कर नियमित रूप से हैंड सैनीटाइस करने और दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने दुनिया की तुलना में भारत में सबसे कम कोरोना संक्रमण और मृत्यु दर बताये हुए कहा कि पूरा देश भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ रहा है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता को 25 मार्च 2020 से ही जागरूक कर मास्क पहनने , बार बार हाथ धोने सैनीटाईजर का प्रयोग करने और उचित दूरी बनाये जाने की अपील किया, जिसका लाभ हुआ आज कोरोना की दर धीरे धीर गिर रही है और लोग ठीक हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को जागरूक करने को कहा गया है जिसके बाद सांसद विधायक पार्टी के लोग कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए लोगो को जागरूक कर सामाजिक परिवर्तन के लिए जुट गए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश की जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पित और चिंतित है। इसलिए हम सभी लोगो को मास्क पहनना , बार बार हाथो को धोना और सैनीटाइस करने के साथ ही दो गज की दूरी बनाकर रखना है , जिससे हम कोरोना को पराजित कर सकते है।