उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने लिया देहदान करने संकल्प
उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने युग दधीचि देहदान संस्थान के बैनर तले अपना देहदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नीलिमा कटियार ने प्राथमिक औपचारिकता पूरी करते हुए संस्था को अपना संकल्प पत्र भरकर युग दधीचि देहदान अभियान कानपुर के प्रमुख मनोज सेंगर को सौपा।
युग दधीचि देहदान अभियान के प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि युग दधीचि देहदान अभियान का प्रारम्भ वर्ष 2003 में कानपुर से किया गया था और अब तक प्रदेश भर से 3000 से अधिक लोगो ने देहदान का संकल्प पत्र भरकर दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक संस्था द्वारा 229 मृत देह विभिन्न मेडिकल कॉलेजो को समर्पित की जा चुकी है। वही उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री नीलिमा कटियार द्वारा अपना देहदान करने के संकल्प को संस्था के अभियान का गौरव और समाज के अनेक लोगो के लिए प्रेरणा बताते हुए लोगो से समाज के लिए इस अभियान में अपने मृत शरीर की आहुति प्रदान करने की अपील किया।
वही राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने भारत की धरती को दधीचि परंपरा की समवाहक और मानवीयता का ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान बताते हुए कहा कि एक मानव का शरीर दूसरे मानव के काम आ सकता है। नीलिमा कटियार ने कहा कि उन्होंने इस अभियान से प्रेरित होकर और अभियान को मजबूती देने के लिए अपना देहदान करने का संकल्प पत्र भरा है।