"मोबाइल मास्टर जी"


देश के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिये आईआईटी ने कक्षा-से-घर शिक्षण सेटअप "मोबाइल मास्टर जी" किया विकसित 



 

वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते शिक्षा प्रणाली को बदल गयी है देश के विद्यार्थियों और शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए बड़ी चुनौतियो का सामना करना पड़ रहा है जिसमे ग्रामीण भारत में छात्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है।

 

ऐसे में आईआईटी कानपुर की इमेजिनरी लेबोरेटरी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के शिक्षण कार्य के लिये कक्षा-से-घर शिक्षण सेटअप "मोबाइल मास्टरजी" किया है।स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए मोबाइल मास्टरजी सेटअप द्वारा शिक्षकों द्वारा व्याख्यान और निर्देशो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

 


 

“मोबाइल मास्टरजी” शिक्षकों को विद्यार्थियों से जोड़कर जीवंत व्याख्यान द्वारा बच्चों को पढ़ाने की उतेजना बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगा। यह सेटअप द्वारा क्षैतिज (तालिका) और ऊर्ध्वाधर (ब्लैकबोर्ड) स्थितियों में वीडियो को कैप्चर किया जा सकता है। आईआईटी के प्रो जे रामकुमार और डॉ अमनदीप सिंह की टीम द्वारा निर्मित मोबाइल मास्टरजी सेटअप हल्का और कॉम्पैक्ट है इसमें बच्चों को निर्देश देने के लिए शीट और पुस्तक फिट करने के लिए समायोजन बनाया गया है। 


 

 

डॉ अमनदीप सिंह के अनुसार कोविड महामारी के दौरान स्कूल एजुकेशन सुचारु रूप से बच्चो तक पहुंचाने के लिए आईआईटी द्वारा मोबाइल मास्टरजी उपकरण विकसित की गयी है। इसे सभी साइज के पेपर से रिकॉर्डिंग करके बच्चो तक पहुंचाया जा सकता है। इससे टीचर बड़े आसानी से ही सभी तरह से रिकॉर्ड करके बच्चो तक लेक्टर पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बताया की यह उपकरण पोर्टेबल होने के साथ ही लाइट वेट है और इसे बहुत ही सस्ते दर पर विकसित करने की कोशिश की गयी है।  

 

 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान