जापानीज डेलिगेशन के साथ कृषि उपज और उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाने के लिए बैठक


 


जापानीज डेलिगेशन के साथ कृषि उपज और उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाने के लिए बैठक

 


कृषि उपज और उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाने के साथ किसानों की आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से कानपुर में 10 सदस्यीय जापानीज डेलिगेशन के सदस्य कानपुर नगर पहुंचे। जापानीज डेलीगेशन के सदस्यों  ने चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, नगर निगम कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियो और मंडलायुक्त कानपुर सुधीर एम बोबड़े के साथ बैठक किया। 


मंडलायुक्त ने बताया कि जापानीज डेलीगेशन ने कल लखनऊ में मुख्य सचिव प्रमुख सचिव कृषि के साथ बैठक किया था। कानपुर में डेलीगेशन ने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में जापानीज कंपनी का एमओयू के एग्रीमेंट पर विस्तार से विचार विमर्श किया , जिसके पीछे जापानीज गवर्नमेंट और जापानीज एम्बसी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह एग्रीमेंट मार्च के अंतिम सप्ताह में होने की सम्भावना है। मंडलायुक्त ने बताया कि लखनऊ में होने वाले एग्री हॉर्टिकल्चर फेस्टिवल में भी जापानीज टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटे करेगी। उन्होंने बताया कि वही कानपुर के सीएसए में एक हेक्टेयर जमीन पर अगले 3 साल के लिए जापानीज टेक्नोलॉजीज का डेमोंस्ट्रेशन होगा, जिससे कृषको को लाभ होगा और उनकी आय बढ़ेगी। मंडलायुक्त ने बताया कि डेलीगेशन से कानपुर में गंगा प्रदूषण, जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण को लेकर भी विचार करने के लिए प्रेरित किया गया है।