गंगा यात्रा पहुंची कानपुर, बिठूर के पत्थर घाट पर गंगा का पूजन अर्चन कर हुई भव्य आरती
नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निकाली जा रही गंगा यात्रा गुरुवार को देर रात कानपुर पहुंची। गंगा यात्रा के आगमन पर बड़ी संख्या में जगह जगह लोगो ने बैंड बाजों और पुष्प वर्षा के साथ यात्रा दल का स्वागत किया। बिठूर के पत्थर घाट पर यात्रा दल के सदस्यों और स्थानीय लोगो के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार राणा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ गंगा का पूजन अर्चन कर आरती किया इस बीच बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ गंगा की विशेष स्तुति भी की गयी।
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार राणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की प्रेरणा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निकाली जा रही गंगा यात्रा के दौरान लोगो का अभूतपूर्व समर्थन मिला है। लोग मोदीजी और योगीजी के सोच को साकार करने के लिए गंगा की अविरलता , निर्मलता और स्वक्षता जैसे विषयो को लेकर प्रतिज्ञा ले रहे है।
वही कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 27 जनवरी को बिजनौर से प्रारम्भ हुई गंगा यात्रा में 1038 गांव 21 लोकल बॉडीज नगरीय क्षेत्र और 1650 राजस्व गांव होते हुए यात्रा यहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की प्रेरणा और योगी जी के आह्वन से गंगा यात्रा को लोगो के मन में गंगा के प्रति श्रद्धा को और मजबूत करने के लिए प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने लोगो से गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील करते हुए कहा कि गंगा हमारी आस्था का केंद्र रहा है इसलिए हर हालत में गंगा को साफ करने का लक्ष्य इस यात्रा और इसके बाद होने वाले इवेंट से पूरा होगा।