प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माँ गंगा की निर्मलता के लिए नमामि गंगे के अभियान को आगे बढ़ाया है 

 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माँ गंगा की निर्मलता के लिए नमामि गंगे के अभियान को आगे बढ़ाया है 


औद्योगिक नगरी कानपुर गंगा का निरिक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माँ गंगा की निर्मलता के लिए नमामि गंगे के अभियान को आगे बढ़ाया है और इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी का कानपुर आ रहे है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के सीसामऊ नाले की टैपिंग पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एशिया का सबसे बड़ा सीवर नाला था, और 120 वर्षो से कानपुर शहर का पूरा सीवर गंगा जी में इसी नाले से गिरता था। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रारम्भ किये गए नमामि गंगे मिशन के कारण ही एशिया का सबसे बड़ा सीसामऊ सीवर नाला पूरी तरह से टैप किया गया है और यहां का पूरा सीवर एसटीपी में डाइवर्ट किया गया है। अब सीसामऊ नाले का एक भी बूँद सीवर गंगा जी में नहीं गिर रहा है।


सीएम ने कहा कि ऐसे ही गंगा जी में गिरने वाले दर्जनों अन्य नालो को भी टैप किया गया है और नमामि गंगे परियोजना को इसी तरह से आगे बढ़ाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जाजमऊ से आगे गंगा जी का जल बिलकुल काला हो जाता था। 25 वर्षो से एक भी मछली जहां पर नहीं दिखती थी वही अब जाजमऊ में 25 वर्षो के बाद जलीय जीव फिर से पुनर्जीवित हो चुके है और गंगा जी अविरल और निर्मल हुई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति गंगा जी का हर भक्त उनका आभार व्यक्त करता है और अभिनन्दन करता है।