मैंटीनैंस के लिए खड़ी मुंबई स्पेशल ट्रेन में लगी आग,  स्लीपर के दो कोच जले 




मैंटीनैंस के लिए खड़ी मुंबई स्पेशल ट्रेन में लगी आग,  स्लीपर के दो कोच जले 


 

कानपुर में सीओडी के पास न्यू वॉशिंग लाइन में खड़ी मुंबई स्पेशल ट्रेन के कोच में आग लग गई , जिससे  ट्रेन  के दो स्लीपर  कोच जल गए। रेल सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय कर्मचारियों ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। 


 

मुंबई स्पेशल ट्रेन (04152) मंगलवार 17 दिसंबर 2019 को सुबह पांच बजे सेंट्रल स्टेशन पहुुंची इसके बाद न्यू वाशिंग लाइन में खड़ा किया गया। दोपहर तीन बजे के करीब अचानक दो कोचों से आग की लपटें उठने लगीं। सीपीआरओ रेलवे अमित मालवीय ने फोन पर बताया कि कल लगभग साढ़े तीन बजे कानपुर में ट्रैन नंबर 04152 जो की मैंटीनैंस के लिए खड़े थे , जिसके दो स्लीपर कोच में आग लग गयी थी , जिसमे से एक कोच पूरी तरह से जल गया और दूसरे कोच की आग बुझा लिया गया वही मामले को लेकर जांच बैठा दी गयी है।