जून 2017 में 180 एमएलडी सीवेज जनरेट होने वाले सीवेज का करीब 80% कानपुर गंगा में प्रवाहित होता था, अब 9 से 10 एमएलडी सीवेज गंगा में प्रवाहित हो रहा है - विजय विश्वास पन्त, जिलाधिकारी , कानपुर नगर  

 

जून 2017 में 180 एमएलडी सीवेज जनरेट होने वाले सीवेज का करीब 80% कानपुर गंगा में प्रवाहित होता था, अब 9 से 10 एमएलडी सीवेज गंगा में प्रवाहित हो रहा है - विजय विश्वास पन्त, जिलाधिकारी , कानपुर नगर  

 

कानपुर नगर में 14 तारीख को प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। कानपुर आगमन के दौरान प्रधानमंत्री जी गंगा नेशनल कॉउन्सिल के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और गंगा में सीवेज के प्रवाह की वास्तविक स्थित की जानकारी लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जी कानपुर के विकास की प्रगति की रिपोर्ट भी लें सकते है।  


जिलाधिकारी कानपुर नगर विजय विश्वास पन्त ने बताया कि कानपुर में विगत ढाई सालों में जल निगम और नगर निगम ने बहुत ही अविस्मरणीय और अभूतपूर्व कार्य किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी स्वयं नेशनल गंगा काउंसिल के चेयरमैन हैं और कानपुर में इसी कार्य को रिव्यू करने और सम्पूर्ण भारत में गंगा की निर्मलता और अविरलता पर अधिकारियो के साथ बैठक कर प्रगति की रिपोर्ट लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जून 2017 में कानपुर में करीब 180 एमएलडी सीवेज जनरेट होता था, इसका करीब 80% सीवेज गंगा में प्रवाहित होता था। अब स्थिति यह है कि 9 से 10 एमएलडी सीवेज गंगा में प्रवाहित हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कानपुर कैंट क्षेत्र में अभी दो नाली ऐसी हैं जहां पर टैपिंग नहीं हो पायी है, जल्द ही इन नालियों की भी टैपिंग कर दी जाएगी। वही 2019 की रिपोर्ट में पोलूशन भी घटकर 70 से 80 प्रतिशत कम होने के साथ ही बीओडी भी कम हुई है , इंडिकेटर दिखाते हैं कि गंगा जी की क्वालिटी बहुत अच्छी हुई है।