​18वें राष्ट्रीय गणित विज्ञान मेले का उद्घाटन - बेसिक शिक्षा मंत्री 



 

18वें राष्ट्रीय गणित विज्ञान मेले का उद्घाटन - बेसिक शिक्षा मंत्री 

 

कानपुर नगर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में विद्या भारती द्वारा आयोजित चार दिवसीय 18वें राष्ट्रीय गणित विज्ञान मेले का उद्घाटन प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने किया। राष्ट्रीय गणित विज्ञान मेले में देश भर से आये बच्चों ने विज्ञान, गणित और टेक्नोलॉजी संबंधी मॉडल प्रस्तुत किए।  

 

पत्रकारों से बात करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती द्वारा देश भर में संचालित होने वाले विद्यालयों की राष्ट्रीय स्तर की गणित विज्ञान की प्रदर्शनी है। जिसमे बच्चो ने गणित और विज्ञान आधारित सूत्रों पर मॉडल बनाये है जिसके आधार पर काम खर्चे में काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में स्थितिया बहुत बदली है। योगी सरकार ने जब बेसिक शिक्षा की कायाकल्प का संकल्प लिया उसके बाद प्रदेश की बेसिक शिक्षा का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1 लाख 58 हज़ार स्कूलों में से 91 हज़ार स्कूलों की अवस्थापना सुविधाएं पूरी तरह से बदल चुकी है। स्कूलों में पक्के फर्श , बिल्डिंग की मरम्मत , अतिरिक्त कक्ष निर्माण , चारदीवारी , फर्नीचर,  विद्युतीकरण, हैंडपंप , किचन सेट मिलेंगे। बच्चे पहले खाखी ड्रेस पहनते थे , अब बच्चे कलरफुल ड्रेस , जूते मोजे , स्वीटर , किताबें , बैग और बहुत सारी चीजें पा रहे है। 

 

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 साल में 5 से 8 तक की परीक्षाएं खत्म हो गई थी जिसके बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना खत्म हो गई थी। हमने 5 और 8 की परीक्षाओ को शुरू किया है। योगी सरकार की देन है कि कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है, लगातार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। अपर प्राइमरी विद्यालयों को फर्नीचर दे चुके हैं और अन्य विद्यालयों में देने की व्यवस्था कर रहे हैं, किचन गार्डन बनाने जा रहे है , खेलकूद की सामग्री उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि परिषदीय स्कूल दलित मजदूर गरीब किसान वंचित लोगों के मजबूर अभिभावकों की मजबूरी की के स्कूल मान लिए गए थे जिनको हम संपन्न वर्ग के अभिभावकों के भी पसंद का स्कूल बनाना चाहते हैं और उस दिशा में सफल हो रहे है।