माँ ज्योत्सना देवी नवदुर्गा मंदिर में हवन पूजन






माँ ज्योत्सना देवी नवदुर्गा मंदिर में अष्टमी का हवन पूजन


लखनऊ में निशातगंज पुराना बादशाह नगर स्थित माँ ज्योत्सना देवी नवदुर्गा मंदिर में बड़े हर्षोउल्लास से नवरात्रि का पर्व मनाया गया। मन्दिर के महंत पं हेमंत शुक्ला के साथ माँ दुर्गा के उपासक पं रामप्रताप दीक्षित के करकमलों द्वारा नवरात्रि में माँ के भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और विश्वास से कलश स्थापना किया और माँ की व्रत रख कर उपासना किया।


मन्दिर प्रांगण में अष्टमी को विधिवत मंत्रो के साथ मुजफ्फरपुर से पधारे आचार्य सचिंद्र मिश्रा, गोण्डा से पधारे समाज सेवक और ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी पं मनोज कुमार शुक्ला के साथ पं संतोष शुक्ला ने माँ दुर्गा सप्तशती का हवन किया गया। इस दौरान मौजूद सभी भक्तो ने हवन पूजन में भाग लिया। हवन पूजन और आरती के बाद लोगो को प्रसाद वितरित किया गया। मन्दिर के महन्त पं हेमंत शुक्ला केे अनुुसार नवराात्रि में माँ के व्रत पूजन और कलश स्थापना का विशेष महत्व हैै। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान