गंगा आमंत्रण अभियान यात्रा - राफ्टिंग दल पहुंचा कानपुर
नमामि गंगे स्वच्छ गंगा मिशन से देश भर के लोगों को जोड़ने और जागरूकता फैलाने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया गंगा आमंत्रण अभियान के तहत 10 अक्टूबर से 11 नवंबर तक उत्तराखंड के देवप्रयाग से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक गंगा नदी में राफ्टिंग करके लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से गंगा तट से जुड़े जिलों में राफ्टिंग दल पहुँच रहा है।
इसी क्रम में औद्योगिक नगरी कानपुर पहुंचे राफ्टिंग दल के सदस्यों का गंगा के अटल घाट पर भजन संध्या और गंगा आरती कार्यक्रम आयोजित कर प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह के साथ मंडलायुक्त कानपुर सुधीर एम् बोबडे ने स्वागत किया गया। इस दौरान गंगा घाट को दीपो से सजाकर मंत्रो के साथ गंगा आरती की गयी।
पत्रकारों से बात करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि गंगा की अविरलता और निर्मलता बनाये रखने और जनभावनाओ से जोड़ने के साथ जनता की सहभागिता प्राप्त करने के लिए एक्सपेडिशन कार्यक्रम के तहत देवप्रयाग से गंगा सागर तक विंग कमांडर अपनी टीम के साथ 2025 किलोमीटर की रिवर राफ्टिंग यात्रा की जा रही है। वही राफ्टिंग दल का नेतृत्व कर रहे विंग कमांडर परमवीर ने बताया कि इस एक्सपीडिशन का नाम गंगा जल आमंत्रण है। उन्होंने बताया कि 2013 में गंगोत्री से गंगा सागर तक राफ्टिंग के माध्यम से गंगा यात्रा और 2015 में स्विमिंग करके देवप्रयाग से गंगा सागर तक की यात्रा वो कर चुके है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के द्वारा प्रधानमंत्री जी द्वारा जल संरक्षण को लेकर किये गए आवाहन से लोगो को जागरूक का गंगा सफाई से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में गंगा 1025 किलोमीटर में है , इस यात्रा में उन्हें कानपुर तक गंगा में प्लास्टिक सहित काफी कम अन्य गंदगी मिल रही है जो कि उपलब्धि है।