वर्ल्ड मेन्स्ट्रूअल हाईजीन डे -  जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर
 












वर्ल्ड मेन्स्ट्रूअल हाईजीन डे -  जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज 

 

वर्ल्ड मेन्स्ट्रूअल हाईजीन डे पर कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा महिलाओ और युवतियों को मासिक धर्म के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर महिलाओ को मासिक धर्म के दिनों में स्वक्षता का ध्यान रखने के बारे में बताया और महिलाओ को इस विषय पर समाज में जागरूकता फैलाने के साथ सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता और मासिक धर्म की तार्किक जागरूकता और खुल कर बात करने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओ और बालिकाओ को सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया।  

प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागकी विभागाध्यक्ष डॉ किरण पांडेय ने मेन्स्ट्रूअल हाईजीन के विषय को महत्वपूर्ण बताया और इससे जुडी समाज में फैली भ्रांतियों को गलत कहा। डॉ किरण ने महिलाओ को इस दौरान उचित सम्मान दिए जाने की बात कही और महिलाओ से इस दौरान स्टरलाइज़्ड सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल और समय समय पर बदलने करने की सलाह दिया।