कारागार में रेडियो एफएम कम्पूटराईज़ड मिलाई पर्ची डिस्प्ले सुविधा
कारागार में रेडियो एफएम कम्पूटराईज़ड मिलाई पर्ची डिस्प्ले सुविधा जिला कारागार कानपुर नगर पहुंचे डीजी जेल, एसएन सावत ने जेल परिसर में तैयार किए गए रेडियो एफएम और कैदियों से मिलने आने वाले लोगो के लिए कम्पूटराईज़ड मिलाई पर्ची और डिस्प्ले सुविधा का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि अब कैदियों से मिलने वाले लोगों की पर्ची कंप्यूटराइज बनेगी, इसके बाद कारागार के बाहर बने प्रतीक्षालय में लगे डिस्प्ले में कैदी से मिलने वाले लोगों के लिए समय और पर्ची नंबर डिस्प्ले की जाएगी। जिससे कि कारागार के बाहर बिना वजह की भीड़ न ही लगेगी। वही एफएम रेडियो की शुरुआत से कैदी यो का मनोरंजन होने के साथ ही कैदी अवसाद ग्रस्त नहीं होंगे। पत्रकारों से बात करते हुए डीजी जेल एसएन सावत ने कहा कि जल्द ही जेल में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें ई प्रिजन के द्वारा कैदियों से मिलने वाले मुलाकाती लोग अपना समय और दिन पहले से बुक कर सकेंगे। इसके लिए कंप्यूटराइ...