संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कारागार में रेडियो एफएम कम्पूटराईज़ड मिलाई पर्ची डिस्प्ले सुविधा

चित्र
कारागार में रेडियो एफएम कम्पूटराईज़ड मिलाई पर्ची डिस्प्ले सुविधा  जिला कारागार कानपुर  नगर पहुंचे  डीजी  जेल,  एसएन सावत  ने  जेल परिसर में तैयार किए गए  रेडियो एफएम  और कैदियों से मिलने आने वाले लोगो के लिए कम्पूटराईज़ड  मिलाई पर्ची और  डिस्प्ले सुविधा  का उद्घाटन किया।   गौरतलब है कि अब  कैदियों से मिलने वाले लोगों की पर्ची  कंप्यूटराइज बनेगी, इसके बाद कारागार के बाहर बने प्रतीक्षालय में लगे डिस्प्ले में कैदी से मिलने वाले लोगों के लिए समय और पर्ची नंबर डिस्प्ले की जाएगी। जिससे कि कारागार के बाहर बिना वजह की भीड़ न ही लगेगी। वही   एफएम रेडियो की शुरुआत  से  कैदी यो का मनोरंजन होने के साथ ही कैदी  अवसाद ग्रस्त नहीं होंगे। पत्रकारों से बात करते हुए डीजी जेल  एसएन सावत ने कहा  कि  जल्द ही  जेल में  ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें ई  प्रिजन  के द्वारा कैदियों से मिलने वाले  मुलाकाती  लोग अपना समय और दिन पहले से बुक कर सकेंगे। इसके लिए  कंप्यूटराइ...

आँखों की लाईलाज बीमारी के लिए विकसित पीके सुप्राकोरॉइडल नीडल मिला अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट

चित्र
आँखों की लाईलाज बीमारी के लिए विकसित पीके सुप्राकोरॉइडल नीडल मिला अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ परवेज़ खान ने आँखों की रेटिना से सम्बंधित लाईलाज बीमारियों से निपटने में कारगर पीके  सुप्राकोरॉइडल  नीडल विकसित किया है जिसे  अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट भी मिल गया है। विकसित की गयी  पीके  सुप्राकोरॉइडल  नीडल की मदद से आँखों की रेटिना के नसों तक पहुँच कर टारगेट पॉइंट पर ईलाज किया जा सकेगा।  डॉ परवेज़ खान ने बताया कि विकसित की गयी  पीके  सुप्राकोरॉइडल  नीडल से आँखों के अंदर के उस स्तर तक पहुंचा जा सकता है, जहां अभी तक पहुंचना नामुमकिन था और कई गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं हो सकता था। वही विकसित की गयी  सुप्राकोरॉइडल  नीडल से अब रतौंधी, रेटिना पिगमेंटोसा सहित कई अन्य लाईलाज बीमारियों का किया जा सकता है।   वही  जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने कहा कि डॉ परवेज़ द्वारा विकसित ऑप्थेलमिक डिवाइस का इंटरनेशनल पेटेंट होना मेडिकल कॉलेज सहित उत्तर प्रदेश के ...

24 घंटे 24 कैरट 2024 की तैयारी है 80 में 80 सीट हमारी है - केशव प्रसाद मौर्या

चित्र
24 घंटे 24 कैरट  2024   की तैयारी है  80 में 80  सीट हमारी है - केशव प्रसाद मौर्या  उत्तर प्रदेश सरकार के  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने  कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग के दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण वर्ग में 17 जिला इकाइयों से 106 जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।  उपमुख्यमंत्री ने  जिला पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए बीजेपी को गरीबो, किसानो सहित समाज के सभी वर्गों की पार्टी बताया जिसमे देश के साथ सभी वर्ग के लोगो का हित हो। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी बार देश और प्रदेश में  जनता के आशीर्वाद से   बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनी है।  पत्रकारों से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 24 घंटे 24 कैरट  20 24 की तैयारी है, एक अकेला मोदी अपना ठग बंधन पर भारी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बूथ पर मजबूत है और हर बूथ में जीत की तैयारी है 2024 में 80 में से 80 उत्तर प्रदेश की सीट बीजेपी जीतेगी।