कोविड 19 संक्रमण जन जागरूकता अपील - नीलिमा कटियार , मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार
कोविड 19 संक्रमण जन जागरूकता अपील - नीलिमा कटियार , मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एकजुट हो रहा है। वही प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चला कर लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे जनपद कानपुर नगर में प्रदेश सरकार की मंत्री नीलिमा कटियार ने क्षेत्र में लोगो को मास्क वितरित कर हाथो को सैनीटाइस करने और उचित दूरी बनाये जाने की अपील किया। नीलिमा कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कोविड 19 संक्रमण के खिलाफ लगातार युद्ध लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के समय अनवरत आवश्यक आवश्यकताओं की उपलब्धता लोगो तक पहुंचाने में डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से किया गया है। लोगो से अपील करते हुए नीलिमा कटियार ने कहा कि अभी वायरस का खतरा टला नह...